Home समाचार कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक : भाजपा-संघ की क्रोध, नफरत फैलाने और बंटवारे...

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक : भाजपा-संघ की क्रोध, नफरत फैलाने और बंटवारे वाली विचारधारा को हराएंगे : राहुल

63
0

 कांग्रेस कार्यसमिति की अहमदाबाद में दो दिवसीय बैठक चल रही है। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और राज्यों में अन्य दलों के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा हुई। राहुल ने कहा, ”कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में प्रण लिया गया कि भाजपा-संघ की क्रोध, नफरत फैलाने और बंटवारे वाली विचारधारा को हराएंगे। इस प्रयास में कोई भी बलिदान महान नहीं है, न कोई प्रयास छोटा है। हम इस लड़ाई को जीतेंगे।” राजनीति में सक्रिय होने के बाद गुजरात में कांग्रेस महासचिव प्रियंका पहली बार सार्वजनिक रैली को संबोधित कर सकती हैं।

इस दौरान सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू , उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, आरपीएन सिंह, गुलाम नबी आजाद के अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगील, प्रियंका चतुवेर्दी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here