Home छत्तीसगढ़ कोरिया : महिला एवं बाल विकास विभाग ने की बाल विवाह रोकने...

कोरिया : महिला एवं बाल विकास विभाग ने की बाल विवाह रोकने की कार्रवाई

47
0

कलेक्टर भोसकर विलास संदिपान के मार्गदर्शन में जिले में लगातार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तत्परता के साथ बाल विवाह रोकने की कार्रवाई की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रबेश सिसोदिया ने गुरुवार काे पत्रकारों से बताया कि गत 12 मार्च को विभाग को सूचना मिली कि ग्राम झरनापारा एवं कदमनारा में बाल विवाह हो रहा है। तत्काल विभाग के अधिकारी द्वारा विरेन्द्र कुमार खरे एवं पंकज वर्मा की टीम गठित कर शिकायत स्थल पर पहुंचकर बाल विवाह रोकने की कार्रवाई की गई। गत 9 मार्च एवं 11 मार्च को विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम भरदा एवं छूरी में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड लाइन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बाल विवाह रोकने की कार्रवाई की गयी। उन्होंने कहा कि विभाग बाल विवाह रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके तहत कार्रवाई भी की जा रही है। लेकिन लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। इसके लिए मीडिया को भी अहम भूमिका निभाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here