Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : वाहन से कूदकर भागा चोर, चोरी करते रंगे हाथ पकड़कर...

छत्तीसगढ़ : वाहन से कूदकर भागा चोर, चोरी करते रंगे हाथ पकड़कर कालोनी के लोगों ने पुलिस को सौंपा,

51
0

सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी के एक मकान में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी करने घुसे एक चोर को कालोनी के लोगों ने पकड़कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर डॉयल 112 की टीम पहुंची और चोर को बैठाकर थाने ले जाने लगी, लेकिन रास्ते में ही चोर वाहन से कूदकर भाग निकला। इस संबंध में पूछने पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पाठक ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, पता करवाता हूं।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर तीन बजे एक चोर सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी के मकान नंबर एलआइजी 675 में चोरी करने घुसा। कालोनी के लोगों ने उसे मकान की छत पर देखकर शोर मचाया। पकड़े जाने के डर से वह आसपास लगे मकानों की छत पर कूद फांद करते हुए छकाने लगा। करीब आधे घंटे बाद उसे किसी तरह पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से कई वाहनों की चाबी का गुच्छा और मकान मालिक संतोष पांडेय का चार हजार रुपये से भरा पर्स मिला। पैसे निकालकर उसने पर्स फेंक दिया था। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम डिगेश्वर कुर्रे निवासी दतरेंगा बताया। कालोनीवासियों ने चोर का आधार कार्ड, फोटो और दोपहिया वाहन को थाने के सुपुर्द कर दिया है। थाना प्रभारी ने कालोनी के लोगों को भरोसा दिलाया कि एक-दो दिनों में उसे पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here