मुंबई। इस साल वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन रविवार पड़ने से बैंक सेवाएं शुरू रहेगी। आरबीआई के निर्देश पर देश भर के बैंकों में राशियों का लेनदेन सामान्य दिनों की तरह उपभोक्ता कर सकेंगे।
शनिवार 30 मार्च को आठ बजे तक बैंकों को कार्य होगा।
रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के लिए 31 मार्च को उसके सभी पे एंड अकाउंट कार्यालय खुले रहेंगे। सभी एजेंसी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि सरकारी व्यवसाय करने वाली बैंकों की सभी शाखाएं रविवार, 31 मार्च को भी खुला रखा जाएगा। रिर्जव बैंक के निर्देशानुसार 31 मार्च शाम छह बजे तक सभी सरकारी बैंक खुल रहेंगे। सर्कुलर में कहा गया है आरटीजीएस और एनईएफटी सहित सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन भी 30 और 31 मार्च 2019 को अतिरिक्त समय तक उपलब्ध रहेंगे।