Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : भाजपा-कांग्रेस में ट्विटर वार, कर रहे आरोप, प्रत्यारोप

छत्तीसगढ़ : भाजपा-कांग्रेस में ट्विटर वार, कर रहे आरोप, प्रत्यारोप

41
0

रायपुर। सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस के बीच ट्वीटर वार में आरोप प्रत्याआरोप हो रहा  है। भाजपा ने ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पूछा कि ये राउल विंसी कौन है? अगस्ता वेस्टलैंड में ये आरजी कौन है? सोमवार सुबह किए एक ट्वीट में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में भेल से मोबाइल बनाने के बाद राहुल बाबा अब पेट्रोल से ट्रैक्टर-ट्रक चलाएंगे। आगे लिखा है, जला ही दो पेट्रोल डाल कर आप इकोनोमी को। बस इतना बता दो किस ट्रैक्टर और ट्रक में पेट्रोल डाला जाता है भाई? इटली में देखा था क्या ऐसा कोई ट्रक? वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ट्वीट करते हुए भाजपा ने लिखा है, बिजली बिल हाफ की जगह बिजली हाफ हो गई है।

इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा है। भूपेश ने लिखा है, 36000 करोड़ के घोटाले के सूत्रधार, जिनका दामाद फरार है, जिनके पुत्र का नाम पनामा पेपर्स में है, जिनकी धर्मपत्नी से लेकर कुक तक पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप हैं, वो हमें उपदेश न दें। ऐसे व्यक्ति और ऐसी पार्टी को छत्तीसगढ़ महतारी की महान जनता एक बार फिर से आईना दिखाने को तैयार है।

भाजपा-कांग्रेस में ट्विटर वार, कर रहे आरोप, प्रत्यारोप