Home समाचार ऑनलाइन गेम खेलती थी पत्नी, पति ने छीना फोन, प्रताड़ना का केस...

ऑनलाइन गेम खेलती थी पत्नी, पति ने छीना फोन, प्रताड़ना का केस दर्ज

76
0

उत्तर प्रदेश के नोएडा में अकेलापन दूर करने के लिए मोबाइल में ऑनलाइल गेम खेलना महिला को भारी पड़ गया. नोएडा के सेक्टर 50 में रहने वाली एक महिला की ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान कुछ प्लेयर्स से दोस्ती हो गई. इन्हीं में से एक ने महिला को गलत मेसेज भेज दिया. यह मेसेज महिला के पति ने देख लिया और उसके बाद से ही वह महिला को प्रताड़ित करने लगा. पति ने महिला का मोबाइल फोन भी करीब एक महीने से अपने पास रख लिया है. अब पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ थाने में उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है.

पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 50 का है जहां यह महिला अपने पति और 3 बच्चों के साथ रहती है. महिला का पति बिज़नेसमैन है और दोनों की शादी को करीब 16 साल हो चुके हैं. महिला पति और बच्चों के घर से जाने के बाद सारा काम खत्म कर ऑनलाइन गेम खेलती थी.

महिला का कहना है कि गेम खेलने से उसे बोरियत नहीं होती थी. लेकिन जब से उसके पति को इसके बारे में मालूम पड़ा तब से वह महिला को परेशान करने लगा.

महिला ने बताया कि गेम खेलते हुए उसकी कुछ लोगों से दोस्ती हुई. एक दिन गेम खेलने वाले दोस्त ने महिला को कुछ गलत मेसेज भेज दिया. इस बात की जानकारी होने पर उसके पति ने वह नंबर ब्लॉक कर दिया. साथ ही उसने इस पर नाराज़गी जताते हुए फोन अपने पास रख लिया.

महिला का कहना है कि एक महीने से फोन उसके पति के पास ही है. महिला ने कहा कि उसका पति बिज़नेसमैन है इसके बावजूद भी उसके बैंक खाते में एक भी रुपया नहीं है जिससे वह नया फोन खरीद सके.