Home समाचार प्रधानमंत्री विज्ञापनों के नायक हैं और विकास के खलनायक, यही सच्चाई है:...

प्रधानमंत्री विज्ञापनों के नायक हैं और विकास के खलनायक, यही सच्चाई है: कांग्रेस

58
0

कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “पीएम मोदी असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं, मगर जनता के दरबार में मोदी जी की योजनाओं के झूठ बेनकाब हो रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मोदी जी के भाषणों से विकास, अच्छे दिन, सबका साथ सबका विकास जैसे शब्द गायब हो गए हैं। वो अपने 5 सालों की कोई चर्चा नहीं करते, क्योंकि उनकी विफल नीतियों ने जनता को त्रस्त कर दिया है। मोदी जी अपने भाषणों में सिर्फ पाकिस्तान का नाम ले रहे हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि उन्होंने हिंदुस्तान के लिए कुछ नहीं किया है।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री की उज्ज्वला योजना का सच प्रोपेगेंडा से कहीं अलग है। लाभार्थी आज फिर प्राकृतिक चूल्हे का उपयोग करने के लिए मजबूर हैं।” उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि प्रधानमंत्री विज्ञापनों के नायक हैं और विकास के खलनायक। यही सच्चाई है।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री के वादे छल, कपट, झूठ से लदे हुए हैं। अगर उनको वास्तविकता के चश्मे से देखा जाए, तो वो सिर्फ धुंआ है। 2015 में आई कैग की रिपोर्ट के अनुसार पहले एलपीजी का उपभोग 6.7 फीसद था, आज यह 5.6 फीसद रह गया है। उत्तर प्रदेश में इस योजना के तहत सबसे ज्यादा सिलेंडर दिए गए। सीतापुर में मात्र 10% लोग ही सिलेंडर दुबारा भराने आए।”