भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल में शनिवार को अपनी उंगली का ऑपरेशन कराया। उन्हें शनिवार देर रात अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। कमलनाथ ने कहा कि हाथ की उंगली में तकलीफ थी, जिसकी वजह से डॉक्टर्स ने सर्जरी की सलाह दी थी। डिस्चार्ज होने के बाद कमलनाथ ने चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया साथ ही लोगों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि ‘सभी की शुभकामनाओं और दुआओं से मेरी सफल सर्जरी हुई, आप सभी का धन्यवाद।’
बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की दाएं हाथ की अनामिका उंगली में जकड़न और दर्द था। इसी वजह से वो शुक्रवार को योग दिवस के कार्यक्रम में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। शुक्रवार को कमलनाथ ने हमीदिया अस्पताल में चेकअप कराया तो डॉक्टर्स ने ऑपरेशन की सलाह दी थी। मुख्यमंत्री कमलनाथ की उंगली की सर्जरी हमीदिया अस्पताल के हड्डी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजीव गौर और एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. आदित्य अग्रवाल की टीम ने की। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर कहा, ‘हमीदिया में अपना इलाज कराने का आपका फैसला प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा, मैं यह चाहता हूं कि जो सुविधा आपको वहां मिले, वही आमजन को भी मिले। उन्हें दर-दर भटकना न पड़े।