छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. इसके लिए सीएम बघेल सोमवार को नियमित विमान से रायपुर से दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली में आज शाम तक सीएम बघेल की राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है. इस मुलाकात में केन्द्र सरकार की योजनाओं और प्रदेश की योजनाओं पर चर्चा के साथ ही संगठन स्तर पर भी बदलाव को लेकर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि सीएम बघेल बैठक के एंजेंडे के संबंध कुछ भी साफतौर पर कहने से बचते रहे.
दिल्ली रवाना होने से पहले आज रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की. सीएम बघेल ने कहा- ‘कांग्रेस के 5 मुख्यमंत्रियों की राहुल गांधी से मुलाकात है, फिलहाल प्रदेश का कोई एजेंडा लेकर नहीं जा रहा हूं’, लेकिन मुलाकात हुई तो कई विषयों पर बातचीत हो सकती है’. सीएम बघेल ने कहा कि बैठक के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.
निगम-मंडलों की सूची पर हो सकती है चर्चा
सीएम भूपेश बघेल की राहुल गांधी से मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. चर्चा है कि राहुल गांधी के साथ बैठक में प्रदेश के निगम और मंडलों में पदाधिकारियों की सूची पर भी मुहर लग सकती है. हालांकि दिल्ली रवाना हो ने से पहले सीएम बघेल ने मीडिया से कहा- अभी कोई भी सूची ले कर नहीं जा रहा हूं, लेकिन निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर इंतजार जल्द खत्म हो जाएगा.