Home समाचार इस राजा को खाने में रोजाना थोड़ी मात्रा में जहर दिया जाता...

इस राजा को खाने में रोजाना थोड़ी मात्रा में जहर दिया जाता था

89
0

प्राचीन काल में राजा महाराजा का राज हुआ करता था इनके ऐशो आरामश,पराक्रम और युद्ध कला से तो सभी अच्छे से वाकिफ होते थे लेकिन इसके अलावा ये खाने के भी ​बेहद ही शौकीन होते थे लेकिन हम आपको सबसे पराक्रमी योद्धा के के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने खाने के शौक के चलते बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध थे।

ये एक दिन में तकरीबन 35 किलो खाना खा जाता थे।गुजरात के इस बादशाह का नाम है महमूद बेगड़ा था। इस राजा की सबसे खास बात ये है कि इन्होंने तेरह वर्ष की उम्र से 53 साल तक की उम्र तक राज किया था जो कि अब तक के किसी भी राजा का सबसे बेहद लंबा कार्यकाल था। अपने खाने के शौक के चलते सुल्तान महमूद बेहद ही भारी भरकम दिखाई देते थे

जानकारी के लिए बता दें कि ये अपने नाश्ते में एक कटोरा शहद, एक कटोरा मक्खन और 100-150 किलो तक केले खा जाते थे।ये दिन के खाने में 35 से 37 किलो तक खाना खा जाते थे इतना ही नहीें खाने के बाद ये 4.6 किलो के आसपास मीठे चावल खा जाते थे।इतना ज्यादा खाना खाने के बाद सुल्तान को भूख नहीं लगती थी लेकिन रात को अचानक से भूख लगकर बादशाह परेशान ना हो इसके लिए भी इंतजाम किए जाते थे इसके लिए उनके तकिए के दोनो तरफ गोश्त के समोसों से तश्तरियां रखी जाती थी। यूरोपीय इतिहासकार बारबोसा और वर्थेमा के अनुसार सुल्तान को एक बार जहर देने की कोशिश की गई थी ताकि उनका इम्यून सिस्टम जहर को झेलने लायक हो जाए तब से राजा को डेली खानें में थोड़ी मात्रा में जहर दिया जाता था ।