दिल्ली में दिनों दिन महिलाओं के प्रति अपराध कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है. अब एक मंगेतर ने अपनी होने वाली पत्नी का ही रेप कर दिया. इस वारदात के बाद से ही युवती इतने सदमे में हैं कि वह कुछ भी नहीं बोल पा रही है. युवती के परिजन के अनुसार इस घटना के बाद से ही उसकी आवाज चली गई है. साथ ही परिजन ने आरोप लगाया है कि बलात्कार करने के बाद युवक ने शादी से भी इनकार कर दिया.
मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज होंगे बयान
मामले में कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि युवती के लिखित बयान जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज करवाए जाएं. यह बयान 7 दिन में दर्ज करवाने के आदेश दिए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार मामले में कोर्ट ने पीड़िता से इशारों में बात कर मामला समझने का प्रयास किया. इस दौरान युवती ने कोर्ट को इशारों में ही सभी सवालों का जवाब भी दिया.
लिख सकती है पीड़िता
कोर्ट ने कहा कि पीड़िता सदमे में है और इसके चलते वह बोल नहीं पा रही है. लेकिन वह लिखित बयान दर्ज करवाने में सक्षम है. इसलिए अब इस मामले में और देरी न करते हुए जल्द से जल्द कानूनी प्रक्रिया को अपना या जाए. पुलिस जल्द ही मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता के लिखित बयान दर्ज करवाए.