देश के पूर्व वित्त मंत्री और पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बीच गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा फैसला लिया। गौरतलब है कि सोनिया ने कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष का पद संभालने के बाद ये बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
सोनिया ने ज्योतिरादित्य को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की छह सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है।
इसकी अध्यक्षता ज्योतिरादित्य सिंधियां करेंगे। इस कमेटी में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान सरकार के मंत्री हरीश चौधरी, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट, विधायक दल के नेता केसी पडवी और सांसद मणिकम टैगोर भी शामिल हैं।
सोनिया ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सोनिया गांधी ने गुरुवार को पीएम मोदी और उनकी सरकार पर इशारों में तगड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि साल 1984 में राजीव गांधी सत्ता में आए लेकिन उन्होंने कभी भी सत्ता का इस्तेमाल भय का माहौल पैदा करने या फिर लोगों की स्वतंत्रता को नष्ट करने के लिए नहीं किया। उन्होंने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कभी भी लोकतंत्र के सिद्धांतों को खतरे में डालने के लिए नहीं किया। वो राजीव गांधी की 75 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी। राहुल गांधी की भी तारीफ की
सोनिया
गांधी ने कहा साल 1989 में कांग्रेस दोबारा पूरे बहुमत से जीतकर नहीं आ
सकी थी। राजीव जी ने हार को स्वीकार किया। उन्होंने सबसे बड़े दल का नेता
होने के बावजूद सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया था। यह उन्हें उनके
नैतिक बल, उनकी उदारता और इमानदारी ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया। सोनिया
ने आग कहा कि ये आज कोई नहीं कर सकता जैसे राजीव ने किया और राहुल ने किया।
चिंदबरम सीबीआई की गिरफ्त में
गौरतलब
है कि बुधवार रात को आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम को उनके दिल्ली
स्थित जोरबाग आवास से गिरफ्तार कर लिया था। उन पर गलत तरीके से इंद्राणी
मुखर्जी और पीटर मुखर्जी के स्वामित्व वाले आईएनएक्स मीडिया को वित्त
मंत्री रहते 2007 में फायदा पहुंचाने के आरोप है। उनकी पेशी आज राउज
ऐवेन्यू कोर्ट में हुई। सीबीआई ने चिंदबरम की पांच दिन की रिमांड की मांग
की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी। 26 अगस्त तक चिदंबरम अब सीबीआई की
हिरासत में रहेंगे।