लखनऊ के हुसैनगंज के महाराणा प्रताप चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक विवाद ने तूल पकड़ लिया. ओरिजनल पेपर की चेंकिग के दौरान बाइक सवार ने अपनी बहन को कागज लेकर मौके पर बुलाया. दस्तावेज लेकर पहुंची महिला की मौके पर पुलिस से नोकझोक शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि सिपाही ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया.
बताया जा रहा है कि महाराणा प्रताप मार्ग पर चेंकिग कर रही पुलिस ने अजमल नाम के शख्स को रोक लिया. इस दौरान पुलिस ने बाइक के पेपर मांगे. अजमल के मुताबिक उसने पुलिस को पेपर के फोटो कॉपी दिखाईं. जिसको पुलिस ने मानने से इंकार कर दिया. इसी के चलते अजमल ने अपनी बहन को गाड़ी के मूल पेपर लेकर बुलाया.
महिला के मौके पर पहुंचते ही पुलिस से नोकझोक होने लगी. बात इतनी बढ़ गईं कि महिला पुलिस ने महिला पर हाथ छोड़ दिया. इसका विरोध करने पर अफजल की भी पुलिस ने पीटाई की. इससे नाराज परिवारजनों और स्थानीय लोगों ने चौराहें पर नारेबाजी करना शुरू कर दिया. जिसके चलते पुलिस ने लाठी चार्ज शुरु कर दिया. वहां मौजूद लोगों की दौड़ा-दौड़ा कर पीटाई की.