Home मनोरंजन आखिरकार सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी रानू मंडल को 55 लाख का...

आखिरकार सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी रानू मंडल को 55 लाख का घर गिफ्ट करने पर, दिया ये बयान…

107
0

 कभी रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपने एक गाने की वजह से नई सिंगिंग सेंसेशन बनकर उभरी रानू मंडल ने अब फिल्मों में भी एंट्री कर ली है। रानू को सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया ने जबसे अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका दिया है, उनसे जुड़ी कई बातें सामने आ रही हैं। कुछ दिनों पहले ही एक ऐसी खबर सामने आई थी जिसमें बताया जा रहा था कि बॉलीवुड के ‘चुलबुल पांडे’ यानी सलमान खान ने रानू मंडल को 55 लाख का घर गिफ्ट किया है। आइए जानते हैं कि खुद सलमान इसपर क्या कहते हैं।सलमान खान
ये खबर झूठी है, सलमान का जवाब

रानू मंडल को 55 लाख रु का फ्लैट दिए जाने की बात हर किसी की जुबान पर थी। हालांकि, रानू मंडल के मैनेजर ने इन खबरों को खारिज किया था। वहीं, अब सलमान खान के खुद बताया कि उन्होंने रानू मंडल को कुछ भी गिफ्ट नहीं दिया है। सलमान खान से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ ये खबर झूठी है। मैंने भी ये खबर सुनी है। जब मैंने कुछ किया ही नहीं तो इस बात का क्रेडिट नहीं ले सकता हूं, मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है।’ बता दें कि सलमान अपनी अगली फिल्म ‘दबंग-3’ में नजर आने वाले हैं, जिसके निर्देशक प्रभु देवा हैं।

रानू मंडल
रानू मंडल ने भी किया था इनकार

इसके पहले खुद रानू मंडल ने सलमान द्वारा 55 लाख का फ्लैट दिए जाने की खबरों का खंडन किया था। रानू मंडल ने कहा था, ‘जी नहीं, क्योंकि अगर वो मुझे घर देते तो सबके सामने मुझे पेश करते। वो बोलते कि हां मैंने रानू मंडल को घर दिया है या फिर फ्रेंड्स को घर दिया। मतलब कुछ तो बोलकर ऐलान करते ना। जब तक नहीं होता है, यह सोचना तो ठीक नहीं होगा ना।’

रानू मंडल
रानू मंडल ने नहीं मांगी थी मदद

वहीं, रानू मंडल से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्मों में गाना गाने के लिए सलमान से कोई मदद मांगी थी? इस पर उन्होंने जवाब दिया था, ‘जी नहीं, मैंने किसी को नहीं बोला तो उनको (सलमान खान) बोलना तो दूर की बात है, मैंने हिमेश रेशमिया से भी नहीं कहा था। उन्होंने मुझे ‘सुपरस्टार सिंगर’ में गाते हुए सुना, फिर मुझे गाने का मौका दिया। मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं क्योंकि वो भगवान के रूप में मुझे मिले।’

रानू मंडल
रानू मंडल ने हिमेश की फिल्म में गाना गाया है

बता दें कि रानू मंडल का गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ रिलीज होने के साथ ही तेजी से वायरल हुआ है। उनका ये गाना हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ का है, जिसमें उनके साथ हिमेश ने भी आवाज दी है। गाना रिलीज के साथ ही यू-ट्यूब पर टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो गया। यही नहीं इस गाने की रिलीज के दौरान रानू मंडल ने फिल्म में पहली बार गाने का ऑफर मिलने पर हिमेश रेशमिया को बधाई दी।