Home समाचार भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता जल्दः निर्मला सीतारमण

भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता जल्दः निर्मला सीतारमण

43
0

 भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जल्द ही भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता होगा। इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच बात हो रही है। उन्होंने माना कि कुछ ऐसे मुद्दे भी हैं जिन पर मतभेद हो सकते हैं।

इससे पहले उन्होंने कहा था कि भारत निवेश के लिए दुनिया में सबसे अच्छी जगह है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष मुख्यालय में बातचीत के एक सत्र में सीतारमण ने दुनिया भर के निवेशकों को आश्वासन दिया कि भारत सरकार नीतियों में लगातार सुधार कर रही है।

वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार साप्ताहिक आधार पर कॉर्पोरेट सेक्टर और निवेशकों से जुड़ने के प्रयास कर रही है। सीतारमण से इंश्योरेंस कंपनियों के प्रतिनिधियों ने नि‌वेश की सीमा बढ़ाने की अपील की है।