Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ – बेरोजगार इंजीनियरों को सरकार का दिवाली गिफ्ट, राज्य स्तरीय प्लेसमेंट...

छत्तीसगढ़ – बेरोजगार इंजीनियरों को सरकार का दिवाली गिफ्ट, राज्य स्तरीय प्लेसमेंट कैंप 21 को…

94
0

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार इंजीनियर्स को इस दिवाली प्रदेश सरकार रोजगार का तोहफा देगी। राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। दावा है कि यह इस तरह का पहला कैंप होगा। राज्य सरकार द्वारा यह प्लेसमेंट कैंप रायपुर के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में 21 अक्टूबर को लगाया जाएगा। कैंप में प्रदेश और देश की लगभग 50 कंपनियां भाग ले रही हैं। तकनीकी शिक्षा संचालनालय इस कैंप का आयोजन कर रही है। राज्य के तीन शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में 3 हजार 370 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। 
 

सत्र 2018-19 रायपुर से 82, बिलासपुर से 15 और जगदलपुर से महज 13 का कैंपस प्लेसमेंट में सलेक्शन हुआ था। इस प्लेसमेंट कैंप में  मेकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, माईनिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर साईंस, इनफॉर्मेशन  टेक्नालॉजी ब्रांच के उम्मीदवार पहुंचेंगे। तकनीकी शिक्षा संचालनालय इस साल से शासकीय इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक संस्थानों के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट देने के मकसद से  प्लेसमेंट सेल का गठन कर चुका है। इसकी निगरानी केन्द्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा संचालनालय करेगा।