Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : आज स्कूल फिर तीन दिन मौज, राज्योत्सव पर छुट्टी

छत्तीसगढ़ : आज स्कूल फिर तीन दिन मौज, राज्योत्सव पर छुट्टी

56
0

राज्य सरकार ने राज्य स्थापना दिवस पर छुट्टी का एलान किया है। इससे एक नवंबर को जिले के सभी स्कूल, कॉलेज व दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। पहले यह अवकाश सिर्फ राजधानी रायपुर के लिए थी, लेकिन अब राज्य सरकार ने पूरे प्रदेशभर के लिए छुट्टी घोषित कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए आदेश जारी किया है। इसके साथ ही तीन दिन अवकाश रहेंगे।

आदेश के बाद विद्यार्थियों के चेहरे एक बार फिर खिल गए हैं। इस बार बिलासपुर जिले के सरकारी स्कूलों में छुट्टी नहीं थी। वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल समेत चुनिंदा स्कूलों ने पहले से एलान कर दिया था। केंद्रीय विद्यालय में छुट्टी नहीं थी। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी स्कूलों को आदेश का इंतजार था। बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग से आदेश आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है। हालांकि 31 अक्टूबर को स्कूल खुले रहेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर स्कूलों में कार्यक्रम भी होंगे, लेकिन अधिकांश अभिभावक इस दिन बच्चों को स्कूल भेजने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं। कुछ स्कूलों ने पहले से हाफ डे घोषित कर दिया गया है। बहरहाल बच्चे एक से तीन नवंबर तक अब मौज करेंगे।