Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : जालसाज महिला रात साढ़े तीन बजे पुलिस की आंखों में...

छत्तीसगढ़ : जालसाज महिला रात साढ़े तीन बजे पुलिस की आंखों में धूल झोंकर थाने से फरार

117
0

छत्तीसगढ़ के रायपुर महिला जेल मे धोखाधड़ी के आरोप में बंद एक जालसाज महिला रात करीब रात करीब साढ़े तीन बजे महिला आरक्षकों की आंखों में धूल झोंकर थाने से फरार हो गई। दरअसल, पुलिस ने मंगलवार को बर्खास्त आरक्षक इमरान कादरी और उसकी पत्नी विशाखा और एक दोस्त साहबुद्दीन को दुर्ग के सराफा कारोबारी आदर्श जैन की शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप गिरफ्तार किया था। जहां महिला आरोपी को रायपुर की महिला थाने में रखा गया था। लेकिन वह इतनी शातिर निकली की उसने तीन लेडी कांस्टेबलों की आंखों में धूल झोंकर थाने के शटर गेट पर लगे ताले को खोला और भाग गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुर्ग टीआई बीएस कुशवाह ने बताया कि तीनों शहर के सोने-चांदी के कारोबारी आदर्श से जालसाजी के आरोप में पकड़ा था। तीनों ने 10 नवंबर के दिन व्यपारी से फोन पर अपने जेवर बेचने की बात की। फिर दूसरे दिन वह अपने जेवर लेकर दुकानदार को देने के लिए आ गए। कारोबारी ने आरोपियों को तीन लाख रुपए एडवांस दे दिया। इसके बाद जब व्यवसायी ने आभूषणों की जांच कराई तो वह नकली निकले।