छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान से एथनॉयल बनाने की मांग केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से की है. छत्तीसगढ़ सरकार के सरप्लस धान को एफसीआई (FCI) में रखने की जगह नहीं है. केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केन्द्र अगर मांग को मान लेती है तो किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी और विदेशी धन की बचत होगी. वैसे केंद्रीय मंत्री ने सैद्धान्तिक रूप सहमति भी दी है.
सीएम भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार से धान खरीदी को लेकर अभी कोई सन्देश नही आया है. दोबारा केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि धान की खरीद केन्द्र सरकार के लिए करते हैं और राज्य के किसानों को बोनस राज्य सरकार दे रही है. इसमें केंद्र सरकार को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों के किसान धान छत्तीसगढ़ में न बेच सके इसके पर्याप्त कदम उठाए गए हैं, अधिकारी सफल भी हो रहे हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की.
30 को देश बचाओ आंदोलन
सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि 30 नवंबर को देश बचाओ आंदोलन है वो भी किसान, मजदूरों, युवाओं को बचाने के लिए है. उसका स्वरूप यही है, भारत को बचाना है तो किसानों को बचाना होगा. राज्य की कांग्रेस सरकार इसी नीति पर काम कर रही है. किसान हित में कई अहम निर्णय सरकार ने लिए हैं. केन्द्र से की गई मांग यदि मान ली जाती है तो किसानों की आय में काफी बढ़त होने की संभावना है.