भड़काऊ भाषण देने वाले शर्जील इमाम के भाई मुजम्मिल और उसके एक सहयोगी को जहानाबाद पुलिस ने मंगलवार सुबह हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सोमवार को शर्जील की तलाश में सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना और जहानाबाद तक ताबड़तोड़ छापेमारी की थी।
शनिवार को आधी रात के बाद जहानाबाद के काको बाजार स्थित शर्जील के पैतृक घर पर पुलिस पहुंची थी। इस दौरान उसके बारे में परिजन से पूछताछ भी की गई थी। बाद में जहानाबाद शहर में रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन शर्जील नहीं मिला। पटना में सब्जीबाग और अन्य संभावित ठिकानों पर भी उसकी तलाश की गई। देश से असम को अलग करने के साथ ही शर्जील के अन्य भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में लगी है। उसके खिलाफ देशद्रोह व अन्य आरोपों में केस दर्ज हुए हैं।
शर्जील की तलाश में बिहार के कई और जिलों में दबिश दी जा रही है। पटना एयरपोर्ट समेत राज्य के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। उसके बिहार से भागने की आशंका को देखते हुए इन स्थानों पर पुलिस चौकस है।