Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें रेप के आरोपी आसाराम बापू के आश्रम पर चला कमलनाथ सरकार का...

रेप के आरोपी आसाराम बापू के आश्रम पर चला कमलनाथ सरकार का डंडा, 24 एकड़ में फैले अवैध कब्जे को तोड़ने के निर्देश…

75
0

बलात्कार के आरोपी सन्त आसाराम बापू के आश्रम पर कमलनाथ सरकार का डंडा चला है। ऑपरेशन भूमाफिया के तहत प्रशासन ने आसाराम के 24 एकड़ में फैले अवैध कब्जे को तोड़ने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही आश्रम चलाने के लिए दी गई 4 एकड़ जमीन की लीज भी निरस्त कर दी है। 

गौरतलब है दुष्कर्म के आरोप में आसाराम बापू जेल में बंद हैं। उनपर आश्रम की सेवादार के साथ बच्चियों से दुष्कर्म का आरोप लगा है। करीब पांच सालों से आसाराम जेल में सजा काट रहे हैं।