जेपीएससी (झारखंड संयुक्त सैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 ) की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 7वीं से 10वीं के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 21 मार्च 2021 है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021 निर्धारित की गई थी. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. वह जेपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी 21 मार्च 2021 रात 11.45 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
252 पदों पर होनी हैं भर्तियां
जेपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 252 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सबसे ज्यादा 114 पद सामान्य वर्ग, 64 पद अनुसूचित जनजाति, 22 पद अनुसूचित जाति, 20 पद अति पिछड़ा, 13 पद पिछड़ा और 19 पद आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं.
झारखंड लोक सेवा आयोग ने 7वीं से 10वीं संयुक्त सैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा फीस को कम कर दिया है. पहले आयोग की ओर से परीक्षा फीस 600 रुपए निर्धारित की गई थी. आयोग के अनुसार अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, सामान्य वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए परीक्षा फीस देनी होगी. वहीं अनुसूचित जनजाति, आदिम जनजाति और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को 50 रुपए परीक्ष फीस देनी होगी.
पहले इतनी निर्धारित थी परीक्षा फीस
भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करते समय आयोग ने अनारक्षित आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रुपए परीक्षा शुल्क निर्धारित किया था. वहीं अनुसूचित जनजाति आदिम जनजाति और अनुसूचित जाति के लिए 150 रुपए परीक्षा फीस का निर्धारण किया गया था.