नई दिल्ली : कांग्रेस (Congress) ने 2 राज्यों के लोकसभा उपचुनावों (Lok Sabha byelections) के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान शुक्रवार को कर दिया. कांग्रेस की ओर से जहां लोकसभा उपचुनाव के लिए आंध्र प्रदेश के तिरुपति (एससी) सीट से डॉ. चिंतामोहन को टिकट दिया गया है, तो कर्नाटक की बेलगाम सीट से सतीश जारकीहोली को मैदान में उतारा गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से शुक्रवार सुबह इन नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई. कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आंध्र प्रदेश की तिरुपति (एससी) सीट से डॉ. चिंतामोहन की उम्मीदवारी को मंजूरी दी है, जबकि
कर्नाटक की बेलगाम सीट से सतीश जारकीहोली को टिकट देने का अंतिम फैसला लिया है.
दरअसल, तिरूपति से भाजपा सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव का पिछले साल कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था, जबकि बेलगावी सीट से बेलगावी लोकसभा सीट से चार बार लगातार सांसद चुने जाने वाले भाजपा नेता सुरेश अंगड़ी का पिछले साल कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया था. इसी वजह से इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.
उधर, भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव के लिए आंध्र प्रदेश के तिरुपति (एससी) सीट से के. रत्न प्रभा और कर्नाटक की बेलगावी सीट से मंगला सुरेश अंगड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है. मंगला अंगड़ी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी की पत्नी हैं. वहीं, पार्टी ने तिरुपति लोकसभा उपचुनाव के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी के रत्ना प्रभा को उम्मीदवार घोषित किया है. इस सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान होना है. मतों की गिनती दो मई को होगी.