दिल्ली विश्वविद्यालय में नॉन-टीचिंग पदों पर नौकरी निकाली हैं. इन पदों पर भर्तियों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1145 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे अब 28 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.
आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. आनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.
इन पदों पर होंगी भर्तियां
असिस्टेंट – 80 पद
स्टेनोग्राफर – 77 पद
जूनियर असिस्टेंट – 236 पद
सीनियर असिस्टेंट – 45 पद
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – 58 पद
टेक्निकल असिस्टेंट – 51 पद
लैब असिस्टेंट – 53 पद
जूनियर वर्क असिस्टेंट (इंजीनियरिंग सर्विस – वायरमैन, मैसन, कारपेंटर, आदि) – 35 पद
मेडिकल ऑफिसर – 15 पद
लाइब्रेरी अटेंडेंट – 109 पद
लैब अटेंडेंट – 152 पद
इंजीनियरिंग अटेंडेंट (इलेक्ट्रिक खलासी, बेलदार) – 52 पद
शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इन भर्ती के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग- अलग शैक्षणिक योग्यता व अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण किया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिकानकारी के लिए अभ्यर्थी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 23 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 28 अप्रैल 2021
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि- 2 मई 2021
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 29 अप्रैल 2021