दिल्ली जिला अदालत में 10वीं पास युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, चपरासी, चौकीदार, सफाई कर्मचारी और प्रोसेस सर्वर के 17 पदों पर रिक्तियां हैं. इसमें कहा गया है कि आवेदन 13 से 18 अप्रैल तक किए जा सकेंगे. ये भर्तियां दिव्यांग युवाओं के लिए हैं. नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि इस भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों ने एक से 06 फरवरी 2021 के बीच आवेदन किया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. इन पदों के लिए आवेदन दिल्ली जिला अदालत की वेबसाइट delhidistrictcourts.nic.in पर जाकर ऑनलाइन करना है.
वैकेंसी का विवरण
चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी- 12 पद
चौकीदार- 01 पद
सफाई कर्मचारी- 01 पद
प्रोसेस सर्वर- 03 पद
आवेदन शुल्क- 250 रुपये
शैक्षिक योग्यता
चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी, चौकीदार और सफाई कर्मचारी पद के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
प्रोसेस सर्वर पद के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होने के साथ लाइट मोटर व्हीकल चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस और दो साल का अनुभव होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी, चौकीदार और सफाई कर्मचारी पद के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा. प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. जबकि प्रोसस सर्वर के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के साथ ड्राइविंग टेस्ट भी देना होगा.