Home प्रदेश किसान से उसकी मेहनत की कमाई ठगी:बैंक मैनेजर बनकर ठग ने किया...

किसान से उसकी मेहनत की कमाई ठगी:बैंक मैनेजर बनकर ठग ने किया कॉल, बैंक खाते से आधार लिंक करने ली डिटेल, ठग लिए 59 हजार रुपए

109
0

बैंक खाते से आधार लिंक नहीं होने पर ATM कार्ड ब्लॉक करने का डर दिखाकर किसान के खाते से 59 हजार रुपए ठग लिए गए। घटना बीते सप्ताह मुरार खुरैरी गांव की है। ठग ने बैंक मैनेजर बनकर बैंक से आधार लिंक करने डिटेल मांगी थी। डिटेल देने के बाद खाते से रुपए निकल गए। पीड़ित को जब मैसेज आए तो ठगी का पता लगा। पीड़ित ने मामले की शिकायत सायबर सेल में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुरार थाना क्षेत्र के खुरैरी गांव निवासी राजेन्द्र सिंह किसान है। उन्होंने कुछ समय पहले SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में बचत खाता खुलवाया था। 7 दिन पहले उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने अपना परिचय बैंक मैनेजर रोहन कुमार बताते हुए कहा कि उसके बैंक खाते से आधार लिंक नहीं है, इसलिए उसका ATM कार्ड ब्लॉक किया जा रहा है। ATM कार्ड के ब्लॉक होने का पता चलते ही वह घबरा गए और कार्ड ब्लॉक ना करने की बात कही। इस पर कॉल करने वाले ने उनसे आधार कार्ड व ATM कार्ड की डिटेल देने को कहा, इसके बाद एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आया और OTP भी ठग ने पूछ लिया। कुछ देर बाद ठग ने किसान के खाते से 59 हजार रुपए निकाल लिए।

मैसेज आया तो ठगी का पता लगा

OTP बताने के कुछ ही समय बाद किसान के मोबाइल पर पैसे निकलने के मैसेज आने लगे और जब तक वह कार्ड ब्लॉक कराने बैंक पहुंचा, ठग उसके बैंक खाते से 59 हजार रुपए निकाल चुका था।

इसलिए नहीं हुआ संदेह

ठगी के शिकार हुए किसान ने बताया कि कॉल करने वाले ने उसे बैंक जाकर आधार कार्ड लिंक कराने के लिए कहा, इस पर उसे विश्वास हो गया कि वह ठग नहीं है। उसने बताया था कि कार्ड सिर्फ आठ दिन के लिए ब्लॉक किया जाएगा। इसलिए आठ दिन की परेशानी से बचने के लिए किसान ने खुद कॉल करने वाले को यहीं से सब सही करने के लिए कहा और ठगों के जाल में फंस गया।