Home शिक्षा राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी में एलडीसी सहित कई पदों पर नौकरियां, जानें...

राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी में एलडीसी सहित कई पदों पर नौकरियां, जानें डिटेल

88
0

राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी, दिल्ली (National Water Development Agency, Delhi) ने जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर और एलडीसी सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एजेंसी की अधिकारिक वेबसाइट nwda.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 62 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.

आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एजेंसी की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.

इन पदों पर होंगी भर्तियां

हिंदी ट्रांसलेटर – 1 पद

जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर – 5 पद

स्टेनोग्राफर – 5 पद

लोअर डिवीजन क्लर्क – 23 पद

अपर डिवीजन क्लर्क – 12 पद

जूनियर इंजीनियर – 16 पद

शैक्षणिक योग्यता

जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं जूनियर इंजीनियर पद के लिए अभ्यर्थी के पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

UPCET Exam 2021 Postponed: यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा पोस्टपोन, आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ी

Sarkari Naukri 2021: कई सरकारी विभागों व संस्थानों में निकली हैं बंपर नौकरियां, जानें योग्यता और आवेदन की अंतिम तिथि

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 10 मई 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 25 जून 2021