राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने इंजीनियर, अकाउंट्स ऑफिसर, पर्सोनेल ऑफिसर, जूनियर केमिस्ट और इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत कुल 1075 रिक्त पद भरे जाने हैं. ये भर्तियां राजस्थान की बिजली कंपनियों आरवीयूएन, आरवीपीएन, जेवीवीएन, एवीवीएन और जेडीवीवीएन में होंगी. इस भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन 22 फरवरी 2021 को जारी किया गया. आवेदन की लास्ट डेट 16 मार्च थी. लेकिन आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई थी. अब इसके लिए आवेदन प्रक्रिया सात जून 2021 से दोबारा शुरू होने जा रही है. आवेदन की लास्ट डेट 21 जून निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एनर्जी पोर्टल की वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों के लिए ध्यान देने वाली विशेष बात है कि जिन्होंने पहले आवेदन कर दिया है, उन्हें अब दोबारा अप्लाई करने की जरूरत नहीं है. उनके द्वारा पहले से सबमिट किये गये अप्लीकेशन को ही वैध आवेदन माना जाएगा.
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की वैकेंसी का विवरण
कुल पद- 1075
असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 16
असिस्टेंट इंजीनियर मैकेनिकल- 06
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल- 03
असिस्टेंट इंजीनियर कम्युनिकेशन- 09
असिस्टेंट इंजीनियर- आईटी- 04
असिस्टेंट इंजीनियर फायर एंड सेफ्टी- 01
जूनियर इंजीनियर- 946
जूनियर केमिस्ट- 27
इन्फॉर्मेटिक्स असिस्टेंट- 46
अकाउंट ऑफिसर- 11 पद
पर्सोनेल ऑफिसर- 06
आवेदन शुल्क-
सामान्य वर्ग के लिए 1600 रुपये
एससी/एसटी/बीसी/एमबीसी/बीपीएल के लिए 1400 रुपये
इतना मिलेगा वेतन-
असिस्टेंट इंजीनियर – प्रोबेशन के समय 39 हजार रुपये महीने वेतन मिलेगा. प्रोबेशन के बाद 56100 रुपये प्रति माह की बेसिक सैलरी होगी.
जूनियर इंजीनियर- प्रोबेशन के समय 23700 रुपये और इसके बाद 33800 रुपये प्रतिमाह की बेसिक सैलरी मिलेगी.
जूनियर केमिस्ट- प्रोबेशन के समय 23700 रुपये और इसके बाद 33800 रुपये प्रतिमाह की बेसिक सैलरी मिलेगी.
इन्फॉर्मेटिक्स असिस्टेंट- प्रोबेशन के समय 18500 रुपये और इसके बाद 26300 रुपये प्रति माह की बेसिक सैलरी होगी.
-अकाउंट ऑफिसर/ पर्सोनेल ऑफिसर- प्रोबेशन के समय 39 हजार रुपये महीने वेतन मिलेगा. प्रोबेशन के बाद 56100 रुपये प्रति माह की बेसिक सैलरी होगी.