Home देश सोना, चांदी की कीमतों में तेजी, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का...

सोना, चांदी की कीमतों में तेजी, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का भाव

75
0

सोने की कीमतों (Gold Price Today) में बुधवार को भी तेजी देखने को मिली है. एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा हल्की बढ़ोतरी के साथ ट्रेड कर रहा है, लेकिन गोल्ड का भाव अभी भी 2 महीने के निचले स्तर पर है. आज गोल्ड 47,000 प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 67823 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल द्वारा ब्याज दरों में तेजी से बढ़ोतरी नहीं करने की बात कहने के बाद पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के कारण भारत में सोने की कीमतों में बुधवार को तेजी आई है.

पिछले एक सप्ताह में वैश्विक सोने की दरों में उतार-चढ़ाव आया है. इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां हाजिर सोना 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 1780.06 डॉलर प्रति औंस पर है. रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी सोना वायदा 1,777.60 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था.

24 कैरेट गोल्ड का भाव
गुड्सरिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, 23 जून 2021 को 24 कैरेट गोल्ड के भाव सभी शहरों में अलग-अलग है. राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 50350 रुपये, चेन्नई में 48600 रुपये, मुंबई में 47110 रुपये, कोलकाता में 48980 रुपये, बैंगलोर में 48110 रुपये है.

IBJA के रेट
बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट्स चेक करें. आपको बता दें ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं.

-999 (प्योरिटी)- 47,312
– 995- 47,123
– 916- 43,338
– 750- 35,484
– 585- 27,678
– सिल्वर 999- 68,198

दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोने में थी तेजी
दिल्ली सर्राफा बाजार में भी मंगलवार को तेजी देखने को मिली थी. दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 46,213 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. वहीं, चांदी 86 रुपये गिरने के बाद 66,389 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ था.

क्‍यों आ रही गोल्‍ड में तेजी
एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज (HDFC Securities) के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में 10 पैसे की गिरावट आई. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव मामूली तौर पर घटा. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में जारी उठापटक और रुपये में आई मामूली गिरावट के कारण दिल्‍ली सर्राफा बाजार में आज सोना मामूली तौर पर उछल गया.