Home प्रदेश मध्य प्रदेश में अभी कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में, आगे भी...

मध्य प्रदेश में अभी कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में, आगे भी सावधानी जरूरी- शिवराज सिंह चौहान

56
0

प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है लेकिन महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों संक्रमण बढ़ रहा है। यूके और इंग्लैंड में बढ़ा है। यहां तक कि इंग्लैंड तो लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है इसलिए सावधान रहिए। संक्रमण से बचने के नियमों का पालन करते रहिए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात शुक्रवार डॉ. कैलाश नाथ काटजू अस्पताल के लोकार्पण के अवसर पर कही है। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। काटजू अस्पताल 30 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इसमें कोविड मरीजों के लिए 200 बिस्तर की व्यवस्था की गई है। इसमें से 20 बिस्तर आईसीयू वाले होंगे, बाकी के सभी बिस्तरों पर ऑक्सीजन सपोर्ट होगा।

इंदौर और जबलपुर जाऊंगा

संभावित तीसरी लहर से बचने की तैयारियों का लगातार जायजा ले रहा हूं इसलिए प्रदेश के शहरों का भ्रमण लगातार कर रहा हूं। शहडोल संभाग में तैयारियों को देख चुका हूं। अब इंदौर और जबलपुर जाऊंगा। सैंपल देते रहे। यदि घर से बाहर आना जाना हो रहा है तो लोगों के संबंध में आते होंगे। ऐसे लोगों को समय-समय पर सैंपल लेते रहना चाहिएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भी 8 से 15 दिन के भीतर हमेशा सैंपल देते रहता हूं।

यह अस्पताल पूरी तरह निशुल्क होगा। अभी इसमें केवल और केवल कोविड के मरीजों का इलाज होगा। यदि संक्रमण की तीसरी लहर नहीं आती है तो कुछ समय बाद इस अस्पताल में मेटरनिटी सुविधा शुरू करने पर विचार करेंगे।

कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करेंगे

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए मध्यप्रदेश पूरी तरह तैयार है। वर्तमान में जितने भी संक्रमित मिल रहे हैं उनके संपर्क में आने वालों की भी जांच की जा रही है। सभी जिलों को निर्देशित किया है कि अनिवार्य तौर पर कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग जारी रखें।

टीकाकरण अभियान जारी रहेगा

टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। 3 जुलाई को दूसरा डोज लगाएंगे। हफ्ते में केवल चार दिन टीकाकरण होगा, बाकी के दिनों में नियमित टीके लगाए जाएंगे। सरकार के प्रयास के साथ समाज के लोग भी आ रहे हैं। इसी का नतीजा है कि टीकाकरण अभियान को लेकर जागरूकता बढ़ी है। कुछ केंद्रों पर इतने लोग टीके लगाने आ रहे हैं कि वैक्सीन कम पड़ जाती है। यह जागरूकता का अच्छा संदेश है सरकार कोशिश कर रही है कि वैक्सीन की कमी ना हो।

जनता का सहयोग चाहिए

टीकाकरण अभियान में आगे भी आमजन का सहयोग चाहिए। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए टीकाकरण और संक्रमण से बचाने वाली गाइड लाइनओं का पालन करना जरूरी है। दोनों ही बड़े कामों में जनता का सहयोग चाहिए। बिना जनता के सहयोग के अकेले सरकार किसी भी काम में सफल नहीं हो सकती।

डरा नहीं रहा हूं, मै मानता हूं कि इस तरह की लहर तो आएगी

मैं कोरोना संक्रमण से डरा नहीं रहा हूं लेकिन व्यक्तिगत तौर पर यह मानता हूं कि कोरोना एक बार फिर असर दिखाएगा। इस असर से प्रदेश की जनता को बचाने के लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिन जिलों में एक भी मरीज नहीं मिल रहे हैं उन जिलों पर भी हमारी नजर बनी हुई है। लगातार वहां के स्थानीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से संवाद बना रहे हैं और टीकाकरण को शत-प्रतिशत सफल बनाने की कोशिश जारी है।

अब हम लॉकडाउन नहीं आने देंगे

हमारी सरकार और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमण की वजह से आगे लॉक डॉउन की स्थिति ना बने लेकिन अकेले सरकार की कोशिशों से काम नहीं चलेगा। हम सबको कोरोना संक्रमण से बचाने वाली गाइड लाइनों का पालन करना होगा और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा। तभी हम लॉक डाउन जैसी स्थिति से बच सकेंगे। यदि बार-बार लॉकडाउन की नौबत बनती रही तो आम लोगों का जीवन भी एक तरह से लॉक हो जाता है। बहुत कष्ट भोगने पड़ते हैं।