इंदौर (सचिन बहरानी): बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। इंदौर में श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विजयवर्गीय ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 लगाने से पहले क्या कांग्रेस ने जनमत संग्रह किया था। कांग्रेस हमें न सिखाए, खुद सीखे, देश के लिए क्या जरूरी है, कुर्सी के लिए क्या जरूरी है, इसके बारे में ना सोचे।
पश्चिम बंगाल के ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कैलाश ने कहा कि बंगाल में डेमोक्रेसी नहीं है, सीएम ममता बनर्जी को प्रजातंत्र पर भरोसा नहीं है, उन्हें भारत के संविधान पर विश्वास नहीं है। वे सुप्रीम कोर्ट, मानवाधिकार आयोग सभी का तिरस्कार करती हैं। वहीं मीडिया द्वारा दिग्विजय सिंह को लेकर सवाल पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा कि जहां जहां दिग्विजय जाएंगे, वहां बीजेपी को फायदा होगा।