Home राजनीति मोदी सरकार ने विदेश और रक्षा नीति को राजनीतिक हथकंडा बनाकर देश...

मोदी सरकार ने विदेश और रक्षा नीति को राजनीतिक हथकंडा बनाकर देश को कमजोर कर दिया- राहुल गांधी

51
0

केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने दी सौगात, DA 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी किया

कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है। पीएम मोदी की अगुवाई में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।

वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, “सरकारी और निजी अस्पतालों के जरिए टीकाकरण हो सके, इसलिए जून महीने में 11.46 करोड़ वैक्सीन की डोज राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराए गए और जुलाई के महीने में इस उपलब्धता को बढ़ाकर 13.50 करोड़ किया गया है।”

उन्होंने कहा, “जुलाई में कितनी वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी, इसकी जानकारी केंद्र ने राज्यों को 19 जून को ही दी थी। अगर केंद्र पहले से जानकारियां दे रही है और इसके बावजूद कुप्रबंधन और वैक्सीन लेने वालों की लंबी कतारें दिख रही हैं तो यह स्पष्ट है कि समस्या क्या है और इसकी वजह कौन है।”