Home प्रदेश ग्रामीणों को नल कनेक्शन के लिए देने होंगे 2000 रु., दूरी के...

ग्रामीणों को नल कनेक्शन के लिए देने होंगे 2000 रु., दूरी के हिसाब से बढ़ेगा चार्ज

43
0

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी नागरिकों के घरों तक पानी पहुंचाने का फैसला लिया ​है। इसके तहत घरों तक पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। लेकिन अब नल कनेक्शन लेने के लिए ग्रामीणों को चार्ज देना होगा। बताया जा रहा है कि अब हर ग्रामीण परिवारों को राशि देनी होगी। वहीं, सरकार ने नल जल के कनेक्शन के चार्ज के साथ मासिक शुल्क भी लेने का फैसला किया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को अब नल कनेक्शन के लिए 500 से दो हजार रुपए तक चार्ज देना होगा। बताया जा रहा है कि कनेक्शन का चार्ज दूरी के हिसाब से लिया जाएगा। वहीं, BPL परिवार से लिए जाएंगे कनेक्शन के 100 रुपए चार्ज देना होगा। ग्रामीणों को पानी के लिए 60 रुपए प्रति महीना चार्ज देना होगा।