Bhopal Crime News: भोपाल। राजधानी में निजी बैंक के दो एजेंटों द्वारा फर्जी ऋण मंजूर पत्र लगाकर ऑटोमोबाइल शोरूम से छह स्कूटर बिकवाने का मामला सामने आया है। दोनों ने सितंबर 2019 से अक्टूबर 2020 के बीच इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। इसके लिए इन्होंने शोरूम में वाहन खरीदने आने वाले लोगों के दस्तावेजों पर ही अपने बैंक से लोन मंजूर होने का फर्जी ऋण पत्र लगा दिया था। मामले का खुलासा होने के बाद शोरूम संचालक की शिकायत पर दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपित रेहान (रिहान) खान इसी तरह फर्जीवाड़ा करने के आरोप में इसी महीने गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल वह जेल में है। जबकि दूसरे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एमपी नगर थाने के उप निरीक्षक आनंद सिंह परिहार के अनुसार जितेश जोधवानी पिता रितेशलाल जोधवानी (31) एमपी नगर में स्थित सुजुकी शोरूम के संचालक हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि शोरूम में निजी बैंक के दो एजेंट रेहान उर्फ रिहान खान और विवेक श्रीवास्तव वाहन फाइनेंस के लिए तैनात किए गए थे। दोनों ने सितंबर 2019 से अक्टूबर 2020 के बीच छह दोपहिया स्कूटर ग्राहकों के दस्तावेज के आधार पर शोरूम से बिकवा दिए थे। जब शोरूम से भुगतान के लिए ऋण मंजूर पत्र लगाया गया, तब पता चला कि ये फर्जी हैं। बैंक से न कोई लोन मंजूर हुआ और न ही बैंक की ओर से कोई ऐसा पत्र जारी किया गया था। बताया जा रहा है कि आरोपित स्कूटर का डाउन पेमेंट भी अपने पास रख लेते थे।