Home खेल अगर भारत को जीतना है चौथा टेस्ट तो प्लेइंग इलेवन में करने...

अगर भारत को जीतना है चौथा टेस्ट तो प्लेइंग इलेवन में करने होंगे ये बदलाव

58
0

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गई है. सीरीज़ का पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी, लेकिन तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी है. अब जो भी टीम चौथा टेस्ट जीतेगी, वो सीरीज़ हारने के डर से मुक्त हो जाएगी. 

भारत ने तीसरे टेस्ट में बेहद साधारण प्रदर्शन किया था. लॉर्ड्स में जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया हेडिंग्ले की लीड्स में पहली पारी में सिर्फ 78 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. वहीं इसके बाद चौथे दिन भी भारत ने सिर्फ 63 रनों पर अपने आठ विकेट गंवा दिए. इस कारण भारत को लीड्स में पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 

भारत की इस हार के बाद हर कोई टीम इंडिया में बदलाव की मांग कर रहा है. हालांकि, अगर कप्तान कोहली को चौथे टेस्ट में जीत दर्ज करनी है, तो उन्हें कई बड़े फैसले लेने पड़ेंगे, क्योंकि इंग्लैंड की मौजूदा टीम तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया पर पूरी तरह हावी दिखी थी. 

कप्तान कोहली को करने होंगे तीन बदलाव 

1- चौथे टेस्ट में अगर कप्तान विराट कोहली को जीत दर्ज करनी है तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव करने होंगे. इंग्लैंड की कंडीशंस को देखते हुए उन्हें इशांत शर्मा की टीम से छुट्टी करनी होगी. उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है. क्योंकि शार्दुल को हवा में नेचुरल स्विंग मिलती है. इसके अलावा वह बल्ले से भी टीम के लिए योगदान दे सकते हैं. 

2- इसके अलावा टीम को स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन की भी जरूरत है. अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तेज़ गेंदबाजों की मददगार पिच पर शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद उन्हें पहले तीन टेस्ट में टीम में जगह नहीं दी गई. हर कोई कप्तान और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से हैरान है. द ओवल की पिच काफी सूखी होगी. ऐसे में वहां टीम इंडिया को अश्विन की ज़रूरत पड़ेगी. 

3- इसके साथ ही कप्तान कोहली को एक बड़ा फैसला लेना होगा. कोहली ने बीसीसीआई से रिक्वेस्ट करके सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका से सीधे इंग्लैंड बुलाया है. सूर्यकुमार जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए चौथे टेस्ट में उन्हें टीम में ना शामिल करना गलत फैसला होगा. हालांकि, अगर सूर्यकुमार की टीम में एंट्री होती है, तो चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे में से किसी एक को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ सकता है. क्योंकि तीसरे टेस्ट में हार के बाद कप्तान कोहली ने साफ कर दिया है कि वह एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ खिलाने के पक्ष में नहीं हैं. उनका मुख्य उद्देश्य 20 विकेट लेना है. ऐसे में रहाणे की जगह सूर्यकुमार को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा ऋषभ पंत को आराम देकर केएल राहुल से विकेटकीपिंग भी कराई जा सकती है और पंत की जगह सूर्यकुमार की टीम में एंट्री हो सकती है.