Home शिक्षा 26 हजार महिला मेट की भर्ती, देखें पूरी डिटेल

26 हजार महिला मेट की भर्ती, देखें पूरी डिटेल

88
0

उत्तर प्रदेश में भर्तियों का दौर जारी है. हाल के दिनों में सरकार द्वारा कई भर्तियों की घोषणा की गई है. सरकार ने ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों के लिए भी कई भर्तियां निकाली हैं. फिर चाहे वह पंचायत सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती हो या महिलाओं के लिए आंगनवाडी भर्ती. इसी कड़ी में सरकार एक और नई भर्ती शुरू करने जा रही है. ताजा जानकारी के अनुसार प्रदेश में जल्द ही महिलाओं के लिए मनरेगा मेट भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सरकार ने कहा है कि मनरेगा के कामों को सुचारु रूप से चलाने के लिए मनरेगा में महिला मेट की भर्तियां की जाएंगीं.

बता दें कि ग्रामीण इलाकों में 26 हजार महिला मेट की भर्ती की जाएगी. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इनमें वरीयता दी जाएगी. सरकारी आदेश के अनुसार मनरेगा के तहत 50 कार्यरत श्रमिकों पर एक मेट की नियुक्ति की जाएगी. इनमें से 50% पदों पर महिलाओं की नियुक्ति होगी. मेट भर्ती के लिए स्वयं सहायता समूहों की 14 हजार महिलाओं को सूची भी मनरेगा को दे दी गई है.

इतने पदों पर होगी भर्ती
जानकारी के अनुसार जल्द ही मनरेगा में 46000 कर्मियों की भर्ती की जायेगी. जिनमें रोजगार सेवक के 21000 पद और महिला मेट के 25000 पद शामिल हैं. महिला मेट की नियुक्ति तीन साल के लिए होगी. उत्तर प्रदेश ग्राम विकास विभाग ने योजना पर काम भी शुरू कर दिया है.