Home देश चीन की तरह भारत में नहीं है कोयला संकट..केंद्रीय मंत्री.

चीन की तरह भारत में नहीं है कोयला संकट..केंद्रीय मंत्री.

72
0

केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने चीन में कोयले की कमी और भारत में कोयले की बढ़ती मांग की मीडिया रिपोर्ट पर मंगलवार को कहा कि देश में कोयले का पर्याप्त भंडार है, जिससे सभी मांगों की पूर्ति की जा सकती है. उन्होंने कहा, “कोयले की मांग बढ़ी है और हम इस मांग को पूरा कर रहे हैं. हम मांगों में और वृद्धि को पूरा करने की स्थिति में हैं. फिलहाल, हमारे पास कोयले का जो स्टॉक है वो 4 दिनों तक चल सकता है. चीन की तरह भारत में कोयला संकट नहीं है.”
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि बिजली की मांग में बढ़ोतरी की वजह से कोयले की मांग में इजाफा हुआ है, जो कि देश के लिए अच्छा है. उन्होंने कहा, “बिजली की मांग में वृद्धि एक अच्छा संकेत है, जो दर्शाता है कि हम सुधार की राह पर हैं. सौभाग्य योजना के तहत 2.82 करोड़ घरों में बिजली कनेक्शन भी बिजली की मांग बढ़ने का एक कारण है.”