Home देश देश में कोरोना के एक्टिव केस 264 दिन में सबसे कम, 24...

देश में कोरोना के एक्टिव केस 264 दिन में सबसे कम, 24 घंटे में 11,466 नए मामले, 460 मौत.

28
0

देश में कोरोना संक्रमण (Covid 19 India) के ग्राफ में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 11 हजार 466 नए मामले पाए गए. वहीं इस समयावधि में 460 लोगों की मौत हो गई. मंत्रालय के मुताबिक बीते 1 दिन में कोरोना से 11 हजार 961 लोग ठीक होकर घरों को लौटे. Mohfw के अनुसार देश में फिलहाल 1 लाख 39 हजार 683 एक्टिव केस हैं . आंकड़ों के अनुसार 264 दिन बाद देश में सबसे कम एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही अब तक 3 करोड़ 37 लाख 87 हजार 47 कोविड संक्रमित डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं अब तक 4 लाख 61 हजार 849 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि नए मामले पाए जाने के बाद देश के एक्टिव मामलों में 955 केस की कमी दर्ज की गई.
देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 109.59 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई : सरकार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 रोधी टीके की दी गई खुराक की संख्या मंगलवार को 109.59 करोड़ को पार कर गई. मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार तक कुल संख्या 1 अरब 9 करोड़ 63 लाख 59 हजार 208 खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 52 लाख 69 हजार 137 खुराक मंगलवार को दी गई.

देश में कोरोना संक्रमण (Covid 19 India) के ग्राफ में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 11 हजार 466 नए मामले पाए गए. वहीं इस समयावधि में 460 लोगों की मौत हो गई. मंत्रालय के मुताबिक बीते 1 दिन में कोरोना से 11 हजार 961 लोग ठीक होकर घरों को लौटे. Mohfw के अनुसार देश में फिलहाल 1 लाख 39 हजार 683 एक्टिव केस हैं . आंकड़ों के अनुसार 264 दिन बाद देश में सबसे कम एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही अब तक 3 करोड़ 37 लाख 87 हजार 47 कोविड संक्रमित डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं अब तक 4 लाख 61 हजार 849 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि नए मामले पाए जाने के बाद देश के एक्टिव मामलों में 955 केस की कमी दर्ज की गई.

देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 109.59 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई : सरकार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 रोधी टीके की दी गई खुराक की संख्या मंगलवार को 109.59 करोड़ को पार कर गई. मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार तक कुल संख्या 1 अरब 9 करोड़ 63 लाख 59 हजार 208 खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 52 लाख 69 हजार 137 खुराक मंगलवार को दी गई.
मंत्रालय ने रेखांकित किया कि देश में सबसे कमजोर जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है.
देश भर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था. अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था. बाद में, सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया.

राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड टीकों की 15.92 करोड़ खुराकें मौजूद : केंद्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड रोधी टीकों की 15.92 करोड़ खुराकें मौजूद हैं. मंत्रालय ने कहा कि राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड टीकों की 116 करोड़ से अधिक खुराकें मुहैया करायी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता से टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है.

उसने कहा कि केंद्र सरकार देश में कोविड टीकाकरण की गति में तेजी लाने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्र राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके मुफ्त उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रहा है.

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नए मामले, एक मरीज की मौत
पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,02,616 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी.विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लुधियाना में मंगलवार को कोविड-19 के एक मरीज की मौत के बाद प्रदेश में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16,566 हो गई.

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 33 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं जिसके बाद संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,85,821 हो गयी है. पंजाब में महामारी के फिलहाल 229 मरीज उपचाराधीन हैं.