नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इन्हैंस्ड लर्निंग, NPTEL ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT और भारतीय विज्ञान संस्थान IIS द्वारा संचालित ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन मंगाए हैं. खास बात यह है कि यह पाठ्यक्रम पूरी तरह से फ्री हैं एवं किसी भी आयु वर्ग के उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. कुल 593 पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं, जो कि IIT और IIS के फैकल्टी द्वारा पढ़ाए जाएंगे.
इन पाठ्यक्रमों में डाटा साइंस, इलेक्ट्रिकल वेइकल एवं पाइथन, जावा, सी, सी प्लस प्लस जैसे प्रोग्रामिंग कोर्स समेत कई अन्य कोर्स शामिल हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को swayam.gov.in पर विजिट करना होगा. ध्यान दें कि आवेदन के लिए लास्ट डेट 31 जनवरी 2022 है.
इसके अलावा जनवरी में कुछ नए पाठ्यक्रम भी उपलब्ध कराए गए हैं. जिनमें हिंदुस्तानी संगीत, छात्रों के लिए रिसर्च मेथाडोलॉजी, ऑर्निथॉलॉजी, ब्लॉकचेन, ऑनलाइन प्राइवेसी समेत कई अन्य कोर्स शामिल हैं.