केंद्र सरकार के बजट के बाद अब मध्य प्रदेश में आने वाले बजट को लेकर मंथन शुरू हो गया है. सीएम हाउस में इसे लेकर बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों के सुझाव पर चर्चा की. इस दौरान इस बात पर फोकस किया गया कि हर वर्ग को किस तरीके से खुश किया जाए. इसे लेकर विधायकों ने रणनीति तैयार की.
गौरतलब है कि इस बैठक में बजट के अलावा क्षेत्रीय स्थल पर विकास कार्यों को लेकर भी बात हुई. इस दौरान अधिकांश विधायकों ने अपने क्षेत्रीय स्तर पर विकास को लेकर बजट में प्रावधान करने की मांग की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी विधायकों से कहा कि वे अपने-अपने सुझाव दें. दूसरी ओर, सरकार ने आम लोगों से भी बजट को लेकर सुझाव मांगे हैं. सरकार चाहती है कि मध्य प्रदेश का बजट आम आदमी का बजट हो.
सभी वर्गों को उससे फायदा हो.
ये बजट आम जनता का बजट होगा- भदोरिया
बैठक खत्म होने के बाद मंत्री अरविंद भदोरिया ने News18 से कहा कि बजट के सुझावों पर कई घंटों तक चर्चा हुई. विधायकों से बजट को लेकर और भी सुझाव मांगे गए हैं. मध्य प्रदेश के बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा. यह बजट आम जनता का बजट होगा. आम जनता से भी सुझाव मांगे गए हैं. बजट में विकास को लेकर भी क्षेत्रीय स्तर पर सुझाव मांगे गए हैं. उन्होंने बताया कि बैठक में शामिल होने वासे पहुंचे विधायकों ने विकास के मुद्दे को बजट में शामिल करने की बात कही. विधायकों ने क्षेत्र के विकास के कामों को बजट में शामिल करने का सुझाव दिए. विधायकों ने महिलाओं के विकास को लेकर भी बजट में प्रावधान करने की बात कही.