Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें FD Rate Hike: HDFC बैंक और फेडरल बैंक ने FD रेट्स में...

FD Rate Hike: HDFC बैंक और फेडरल बैंक ने FD रेट्स में किया इजाफा, जानिए ग्राहकों को कितना मिल रहा रिटर्न?

19
0

FD Rates: हाल ही में फेडरल बैंक और एचडीएफसी दोनों प्राइवेट सेक्ट के बैंकों ने अपने एफडी रेट में इजाफे का फैसला किया है. एचडीएफसी बैंक ने 2 से 5 करोड़ की एफडी के रेट्स में बढ़ोतरी की है.

Fixed Deposit Rates: भारत में बढ़ती महंगाई को नियंत्रित (Inflation Control) करने के लिए रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने लगातार बड़े कदम उठाए हैं. मई से लेकर अब तक रिजर्व बैंक ने अपने रेपो रेट (RBI Repo Rate) में कई बार इजाफा किया है. यह 4.00 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी तक पहुंच गया है. रेपो रेट में बढ़ोतरी के कारण कई बैंक अपने डिपॉजिट रेट्स (Deposit Rates) और लोन की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और फेडरल बैंक (Federal Bank) का नाम भी शामिल हो गया है. एचडीएफसी बैंक ने एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार अपने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इस बार बैंक ने बल्क डिपॉजिट्स यानी 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी के रेट्स में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. वहीं फेडरल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. आइए जानते हैं इसकी लेटेस्ट ब्याज दरों के बारे में-

HDFC बैंक की 2 से 5 करोड़ की FD पर नई ब्याज दर-
एचडीएफसी बैंक की नई ब्याज दर 18 नवंबर 2022 से लागू हो चुकी है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 3.75 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. आइए जानते हैं बैंक की अलग-अलग अवधि के ब्याज दर के बारे में-

  • 7 से 29 दिन एफडी-3.75 फीसदी
  • 30 से 45 दिन की एफडी- 4.75 फीसदी
  • 46 से 60 दिन की एफडी- 5.00 फीसदी
  • 61 से 89 दिन की एफडी-5.25 फीसदी
  • 90 दिन से 6 महीने तक एफडी- 5.50 फीसदी
  • 6 महीने से 9 महीने एफडी- 5.75 फीसदी
  • 9 महीने से 1 साल तक की एफडी- 6.00 फीसदी
  • 1 साल 15 महीने तक की एफडी- 6.50 फीसदी
  • 15 महीने से 2 साल तक की एफडी- 6.80 फीसदी
  • 2 से 3 साल की एफडी- 6.50 फीसदी
  • 3 से 5 साल तक की एफडी- 6.25 फीसदी
  • 5 से 10 साल तक एफडी- 6.25 फीसदी

फेडरल बैंक के 2 करोड़ से कम की FD पर नई ब्याज दरें-
फेडरल बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक सामान्य नागरिकों को 3.00 फीसदी लेकर 6.30 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 3.50 फीसदी से लेकर 6.95 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 700 दिन पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी तक ब्याज दर मिल रहा है. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि के की ब्याज दर के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

  • 7 से 29 दिन की एफडी- 3.00 फीसदी
  • 30 से 45 दिन की एफडी- 3.25 फीसदी
  • 45 से 60 दिन की एफडी- 4.00 फीसदी
  • 61 से 90 दिन की एफडी- 4.25 फीसदी
  • 120 से 180 दिन की एफडी- 4.75 फीसदी
  • 181 से 270 दिन की एफडी- 5.00 फीसदी
  • 271 दिन से 332 दिन की एफडी- 5.50 फीसदी
  • 333 दिन की एफडी- 5.50 फीसदी
  • 1 साल की एफडी- 6.25 फीसदी
  • 1 साल से 20 महीने तक की एफडी- 6.00 फीसदी
  • 20 महीने- 6.25 फीसदी
  • 20 महीने से 699 दिन- 6.10 फीसदी
  • 700 दिन की एफडी- 7.25 फीसदी
  • 701 से 3 साल तक की एफडी- 6.40 फीसदी
  • 3 से 5 साल तक की एफडी- 6.50 फीसदी
  • 5 साल से 2221 दिन तक की एफडी- 6.30 फीसदी
  • 2222 दिन की एफडी- 6.50 फीसदी
  • 2223 दिन की एफडी- 6.30 फीसदी

इन बैंकों ने किया FD रेट्स में इजाफा-
30 सितंबर 2022 को आखिरी बार रिजर्व बैंक ने अपने रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इसके बाद कई बैंकों ने अपने एफडी रेट्स में इजाफा करने का फैसला किया है. इसमें स्टेट बैंक (State Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) , एक्सिस बैंक (Axis Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas) आदि कई बैंकों ने अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है. इसके अलावा कई बैंकों ने अपने सेविंग खाते (Saving Account) और आरडी रेट्स (RD Rates) में भी इजाफा किया है.