दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान केस में बड़ा अपडेट आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई की टैलेंट मैनेजर दिशा सलियान की मौत को आकस्मिक बताया है।
सीबीआई का कहना है कि दिशा सालियान की मौत, नशे के दौरान संतुलन खोने के कारण छत से गिरकर हुई थी।
याद दिला दें कि एक्ट्रेस, मॉडल और टैलेंट मैनेजर दिशा सालियान का निधन दो साल पहले मुंबई के मलाड स्थित फ्लैट की 12वीं मंजिल से गिरने के बाद हुआ था। तब कहा जा रहा था कि दिशा की मौत एक हादसा नहीं बल्कि हत्या है। हालांकि, पुलिस ने जांच के बाद यह कहकर केस बंद कर दिया था कि दिशा ने आत्महत्या की है।
यह भी पढ़ें: पहली नजर में सागरिका को दिल दे बैठे थे जहीर खान, घरवालों को मनाने के लिए बेलने पड़े थे पापड़
सीबीआई ने दिशा सालियान की मौत का मामला अलग से दर्ज नहीं किया था। उन्होंने, इस केस को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की चल रही जांच का ही हिस्सा बना लिया था। क्योंकि दोनों की मौत कुछ दिनों के अंतराल पर हुई थी और दोनों के बीच कनेक्शन की बात भी सामने आई थी।
दरअसल, 14 जून को बांद्रा में सुशांत सिंह राजपूत के किराए के आवास पर पुलिस को उनका शव मिला था। इससे पांच दिन पहले दिशा की मौत हुई थी। सीबीआई सुशांत के मामले को आत्महत्या मान रही है। हालांकि, अपनी क्लोजर रिपोर्ट जमा करने से पहले वह आत्महत्या के लिए उकसाने के कारणों की भी जांच कर रही है।