गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ इस साल चर्चा का विषय बनी रही। फिल्म को दर्शोकों का भी भरपूर प्यार मिला, जिसके चलते छेलो शो ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 लिए नॉमिनेट भी हुई है। अब ये फिल्म हिंदी और गुजराती में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो गई है।
छेलो शो को मिल चुके है ये अवार्ड्स
बता दें ओटीटी रिलीज से पहले ‘छेल्लो शो’ कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है. इस फिल्म की प्रशंसा भारत के साथ-साथ विदेशों में भी काफी की गई है. आलम ये है कि ‘छेल्लो शो’ ने वैलाडोलिड फिल्म फेस्टिवल और हॉलीवुड एशियन वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार जीता है। वहीं तमाम फिल्म क्रिटिक्स ने इस फिल्म की तारीफ भी की है.
इस इटेलिन फिल्म से हुई थी तुलना
आपको बता दें कि भारत की ओर से ऑस्कर के लिए आधिकारिक एंट्री इस फिल्म की तुलना इटैलियन फिल्म सिनेमा पैराडीजो से हुई थी। इसकी वजह ये थी कि इस फिल्म की कहानी इटालियन फिल्म से मिलती-जुलती है। फिल्म का एक पोस्टर भी सिनेमा पैराडीजो के एक पोस्टर से प्रेरित दिखता है।