Home Blog Page 2673

सोनिया गांधी 22 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर आएंगी रायबरेली

0

रायबरेली। कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और रायबरेली सीट से प्रत्याशी सोनिया गांधी 22 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली आ रही हैं। उनके साथ कांग्रेस महासचिव और उनकी सुपुत्री प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। यहां सोनिया गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भेट कर उनसे चर्चा  करेंगी। दूसरे दिन यानी 23 अप्रैल को वे क्षेत्र के वोटरों से रू-ब-रू होंगी। बता दें कि सोनिया गांधी का मुकाबला भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह से हैं जो कांग्रेस छोड़कर कुछ ही दिनों पहले भाजपा में शामिल हुए हैं। एसपी-बीएसपी गठबंधन ने इस सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। ज्ञात हो कि रायबेरली कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता है।

यहां से पहली बार 1952 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी ने जीत हासिल कर कांग्रेस का खाता खोला था जो सोनिया गांधी तक जारी है। महज 3 बार यहां कांग्रेस को मात मिली है। वह भी तब जब यहां से  गांधी परिवार  का कोई सदस्य चुनाव मैदान में नहीं उतरा था। इससे पहले सोनिया गांधी ने पूजा-पाठ और रोड शो के बाद रायबरेली सीट से अपने पुत्र राहुल गांधी, पुत्री प्रियंका गांधी, दामाद रॉबर्ट वाड्रा व नाती-नातिन सहित हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं की की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया था। इस सीट पर मतदान  6 मई को होगा।

राज्य में आज शाम पांच बजे से मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित

0

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए 21 अप्रेल शाम पांच बजे से सभी प्रकार के राजनैतिक प्रचार थम जायेंगे। 21 अपेल शाम पांच बजे से मतदान दिवस 23 अप्रेल तक संपूर्ण दिवस शुष्क दिवस घोषित किये गये हैं। इस अवधि में कोरबा जिले में संचालित सभी देशी, विदेशी मदिरा दुकानें, होटल बार, विनोदगृह और भण्डारण भाण्डागार बंद रहेंगे। इस संबंध में जिले के सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन संबंधी कार्यों को निर्विघ्न एवं निष्पक्षतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कलेक्टर कार्यालय से आदेश जारी किया गया है।

कोरबा : सुबह सात बजे से २ााम पांच बजे तक होगा मतदान : मतदान केंद्रों पर मॉकपोल सुबह छः बजे होगा

0

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए 23 अप्रेल को सुबह सात बजे से मतदान २ाुरू होगा। मतदान का नियत समय २ााम पांच बजे तक रहेगा। इसके पहले मतदान केंद्रों पर विभिन्न राजनैतिक दलों के पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में पीठासीन अधिकारी द्वारा ईवीएम मशीनों में मॉकपोल किया जायेगा। प्रेक्षक श्री जितेन्द्र कुमार उपाध्याय की उपस्थिति में यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज राजनैतिक दलों की बैठक में प्रतिनिधियों को दी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बैठक में बताया कि सुबह छः बजे मॉकपोल के लिए सभी राजनैतिक दलों के पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्रों पर अनिवार्यतः पहुंचना होगा। पीठासीन अधिकारी विशेष परिस्थितियों में पोलिंग एजेंटों का मॅाकपोल के लिए निर्धारित समय से 15 मिनट इंतजार करेंगे। इसके बाद पीठासीन अधिकारियों द्वारा माकपोल की कार्यवाही पूरी की जायेगी।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि मॅाकपोल में ईवीएम मशीनों में 50 वोट डाले जायेंगे। पोलिंग एजेंटों को इन 50 वोटो में से निर्वाचन लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को कम से कम एक-एक वोट डालना होगा। कम से कम एक वोट नोटा को भी डालना होगा ताकि ईवीएम की बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के साथ-साथ वीवीपैट मशीन के ठीक तरीके से काम करने की पुष्टि हो सके। श्रीमती कौशल ने बताया कि मॉकपोल के बाद ईवीएम मशीनों को सीआरसी (क्लोज, रिजल्ट, क्लियर ) करना होगा। वीवीपैट मशीनों में गिरी पर्चियों को निकालकर काले लिफाफे में सील करके निर्धारित बक्से में रखा जायेगा। श्रीमती कौशल ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि वे अपने पोलिंग एजेंटों को मॉक पोल के बाद सीआरसी करने और वीवीपैट की पर्चियों को निकालकर सील कर निर्धारित बक्से में रखने के लिए पीठासीन अधिकारियों को अवश्य याद दिलायें। कलेक्टर ने इस बात की हिदायत भी दी कि सभी पोलिंग एजेंट मशीनों को सील करते समय सभी जरूरी पेपर सीलों और दस्तावेजों पर अपने हस्ताक्षर अवश्य करें।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बताया कि मतदान का निर्धारित समय सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक रहेगा। पांच बजने पर मतदान केंद्र के बाहर मतदान करने आये मतदाताओं की लाईन में सबसे आखिरी में खड़े मतदाता से शुरू करके पीठासीन अधिकारी द्वारा पर्ची बांटी जायेंगी और इन्ही पर्चियों के आधार पर पांच बजे के बाद भी मतदाता वोट डाल सकेंगे।

बिलासपुर : पेंड्रा जाने और बिलासपुर आने वाले मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध रहेगी बस

0

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 22 अप्रैल को पेंड्रा जाने और वहां से बिलासपुर आने वाले मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण स्थल तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की है। ये बसें सुबह 4:30 पर बिलासपुर के नेहरू चौक से पेंड्रा रोड के लिए रवाना होंगी। इसी प्रकार मरवाहीए गौरेला और पेंड्रा से बिलासपुर आने वाले मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण स्थल तक पहुंचाने के लिए सुबह 4:30 पर तहसील कार्यालय मरवाही के सामने सेए तहसील कार्यालय पेंड्रारोड के सामने से और दुर्गा चौक पेंड्रा से रवाना होंगी।

अखिलेश यादव ने भाजपा को काम रोको बीमारी बताया

0

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को काम रोको बीमारी से ग्रसित बताते हुये दावा किया कि गरीब,किसान और नौजवानों के हितों की रक्षा केवल गठबंधन कर सकता है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस दुर्घटना में घायल लोगों का हालचाल लेने इटावा के सैफई मेडिकल कालेज पहुंचे श्री यादव ने रविवार को कहा कि अगर ये अस्पताल न होता तो घायलों को झांसी, ग्वालियर, आगरा, दिल्ली जाना पड़ता। ये जनता बताएगी कि ये गठबंधन गरीबों की सेवा वाला है या जो भारतीय जनता पार्टी कह रही है, वह है। उन्होने कहा कि ये राजनीति वक्त नहीं है, फिर भी कहता हूं।

गांव में जानवरों को गलाघोंटू बीमारी हो जाती है। उसी तरह से भारतीय जनता पार्टी को काम रोको बीमारी है। कहीं काम चल रहा है वो रोक देंगे। गरीबों को पेंशन नहीं मिल रही है। पुलिस का 100 नम्बर बर्बाद कर दिया। हॉस्पिटल भी बर्बाद करना चाहते हैं। भाजपा कोई काम नहीं कर रही है। इस सरकार ने देश बर्बाद कर दिया है। ऐसी बर्बाद करने वाली पार्टी को जनता हराएगी। इससे पहले यादव ने घायलों का हालचाल लिया और डाक्टरों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।

राहुल के नामांकन पत्रों की जांच सोमवार तक स्थगित

0

 

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी के जिलाधिकारी और निर्वाचन अधिकारी डॉ0 राम मनोहर मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी संसदीय सीट से नामांकन पत्रों की जांच सोमवार तक टाल दी है। राहुल गांधी पर नामांकन पत्रों में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है। निर्दलीय उम्मीदवार ध्रुव लाल मनोहर ने अफजल वारिस, सुरेश चंद्र और सुरेश कुमार ने शनिवार को राहुल गांधी के तीन विषयों की गलत जानकारी देने को आरोप लगाया है। पहला उनके नाम, दूसरा राष्ट्रीयता और तीसरा उनकी शैक्षिक योग्यता पर।
उन्होंने मांग की है कि राहुल गांधी के नामांकन पत्र को खारिज कर दिया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता के वकील राहुल कौशिक द्वारा समय मांगे जाने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने आपत्तियों पर 22 अप्रैल तक जवाब मांगा है। डॉ. मिश्रा ने बाद में एक आदेश जारी करते हुए कहा कि इस मामले की सुनवाई 22 अप्रैल को 10:30 बजे होगी। विवाद के कारण सभी 36 उम्मीदवारों की जांच स्थगित कर दी। अमेठी में छह मई को मतदान होगा। कांग्रेस ने इस कदम का विरोध किया है और दावा किया है कि गांधी परिवार की राष्ट्रीयता पर कोई कैसे सवाल उठा सकता है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘देश में हर कोई स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गांधी परिवार के इतिहास के बारे में जानता है। अब राहुल गांधी की राष्ट्रीयता पर सवाल कुछ लोगों की संकीर्ण मानसिकता को दशार्ता है।’ कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के शिक्षा रिकॉर्ड की जांच करने की मांग की, जिन्होंने पहले स्नातक होने का दावा किया था और अब अचानक 12 वीं पास हो गए हैं। इस बीच, इसी तरह की स्थिति बगल के रायबरेली सीट पर हुई थी।

कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी के प्रतिनिधि और भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह के वकील ने एक-दूसरे के खिलाफ आपत्ति जताई थी। कांग्रेस सांसद के प्रतिनिधि ने आपत्ति जताई कि भाजपा उम्मीदवार अभी भी कांग्रेस एमएलसी हैं, इसलिए वह विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दिए बिना नामांकन दाखिल नहीं कर सकते। इसी तरह भाजपा उम्मीदवार ने दावा किया कि सोनिया गांधी का मूल नाम एंटोनियो मिआनो है, जो उसने अपने नामांकन पत्र में नहीं लिखा था। लंबी चर्चा के बाद शनिवार देर रात में निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों द्वारा एक दूसरे पर की गई सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया। रायबरेली में कुल 34 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था लेकिन 19 पर्चे खारिज हो गए और अब 15 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

दिग्विजय ने भोपाल के विकास को लेकर जारी किया ‘विजन भोपाल’

0

भोपाल। वरिष्ठ नेता एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने आज यहां भोपाल के विकास के मद्देनजर अपनी भावी योजना बताने के उद्देश्य से ‘विजन भोपाल’ जारी किया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सिंह पत्रकारों के यह जारी करते हुए कहा कि भोपाल को व्यवस्थित ढंग से विकसित बनाने का उनका लक्ष्य रहेगा और इसी का मैप ‘विजन भोपाल’ में पेश किया गया है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, शोभा ओझा और मानक अग्रवाल भी मौजूद थे। सिंह ने इस अवसर पर पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला और कहा कि उस समय की सरकार सिर्फ कमायी में व्यस्त रही और उसने भोपाल के विकास पर ध्यान नहीं दिया।

तत्कालीन सरकार ने वर्ष 2005 में भी मास्टर प्लान पेश नहीं किया। इसके दस वर्ष बाद 2015 में भी मास्टर प्लान पेश करना था, लेकिन वह भी नहीं किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आम लोगों के सुझावों के आधार पर भोपाल के बेहतर ढंग से विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। वे जमीन पर रहकर व्यवस्थित विकास के हिमायती हैं और इसी के अनुरूप कार्य किए जाएंगे। टूरिस्ट हब बनाया जाएगा। सीहोर में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। हवाई सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। विजन भोपाल में अनेक घोषणाएं की गयी हैं।

दीमक से छुटकारा दिला देता है नमक, जानें कुछ ऐसे ही 12 आसान तरीकों के बारे में

0

आपको बता दें कि दीमक का पता आसानी से नहीं चलता है। इसलिए हमेशा ध्यान में रखें कि जहां भी लकड़ी का पाउडर दिखाई दे तो आप समझ जाएं कि वहां दीमक लग चुकी है।

ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे नमक या कुछ और तरीकों के जरिए आप दीमक की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

सर्वप्रथम फर्नीचर में जहां जहां दीमक दिख रही है वहां वहां नमक डाल दें।

नमक नहीं है तो चिंता न करें, आप लाल मिर्च का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बता दें कि दीमक को कड़वी स्मेल पसन्द नहीं आती इसलिए करेले का जूस भी आप छिड़क सकते हैं। इससे दीमक मर जाएगी।

आप ऑरेंज ऑयल का स्प्रे भी छिड़क सकते हैं। इससे भी दीमक मर जाती है।

इसके अलावा आप दीमक के बिल पर बोरिक एसिड भी छिड़क सकते हैं।

आपको बता दें कि नीम का पाउडर या नीम का ऑयल भी दीमक को खत्म करने का काम करता है तो इसको भी छिड़क सकते हैं।

इसके अलावा जहां आपको दीमक दिखें वहां आप कार्डबोर्ड कुछ स्ट्रिप्स गीला करके रख दें। दरअसल दीमक इन्हें खाना पसंद करती है। बता दें कि कुछ ही घँटों में जब दीमक इस पर एकत्र हो जाएं तो दीमक को जला दें।

बता दें कि दीमक की दवाइयां छिड़कते समय हमेशा ब्रश या स्प्रे का ही प्रयोग करें।

दीमक लगे फर्नीचर को दो-तीन दिन के लिए फ्रीज़र में रख दें, इससे दीमक मर जाएगी।

जिन दीवारों में छेद या सीलन है उन पर टर्मिनेटर का इस्तेमाल करने से दीमक से बचाव होता है।

जिस फर्नीचर में दीमक लगा हो उसको कुछ घँटों के लिए धूप में रख दें इससे दीमक निकल जाती है।

इसके अलावा घर में हवा की आवाजाही होनी चाहिए क्योंकि दीमक ज्यादातर वहीं होती हैं जहां नमी होती है।

जाने कैसे, कुरकुरे पापड़ खाने का स्वाद पड़ सकता है आपको महंगा

0

वर्षों से कुरकुरे, पतले वेफर वाली बनावट और अपने विशिष्ट स्वाद के चलते पापड़ हम भारतियों के भोजन का एक अभिन्न अंग बने हुए हैं। लेकिन इस कमाल के स्वाद वाले खाद्य का यदि नियमित आधार पर जरूरत से ज्यादा सेवन किया जाए तो ये स्वास्थ्य के लिये समस्या का कारण भी बन सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं क्यों? नहीं! तो चलिये बताते हैं आपको, कि क्यों पापड़ खाना हो सकता है आपके लिये नुकसानदायक –

जानकारी के अनुसार कई लोग मानते हैं कि रोस्टेड पापड़ यानि सेकने वाले पापड़, तलने वाले पापड़ से अच्छे होते हैं और ये नुकसान नहीं करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, एक रिसर्च के अनुसार पापड़ को फ्राई करने पर उसमें मौजूद सोडियम बेंजोएट की वजह से एक्रिलामाइड का निर्माण होता है, जो शरीर में कैंसर की वजह भी बन सकता है।

इसी के साथ कई लोग तलने वाले पापड़ भी खाना पसंद करते हैं। तले हुए पापड़ में तेल की मात्रा आवश्यकता से अधिक हो जाती है जो आपके लिए कई बीमारियां लेकर आती है। पापड़ में तेल की मात्रा ज्यादा होने की वजह से ये आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल को बढ़ाकर आपको हृदय रोगों की ओर ले जा सकता है। बाजार में उपलब्ध पापड़ को अलग-अलग तरह के मसालों से तैयार किया जाता है। इससे आपके पाचन तंत्र भी असर पड़ता है और एसिडिटी होने का खतरा बना रहता है।

इस धारणा से उलट की भुना पापड़, तले हुए पापड़ की तुलना में ज्यादा स्वास्थ्यप्रद होता है, एक शोध में पाया गया कि जब पापड़ को भूना जाता है तो वह भी सेहत के लिये हानिकारक हो सकता है। तो भुना हुआ पापड़ भी अदिक नहीं खाना चाहिये।

प्रधानमंत्री मोदी बोले : कुर्सी रहे या जाये, या तो मै रहूंगा या आतंकी रहेंगे

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उन्होंने आतंकवाद का सफाया करने का निर्णय लिया है और इसके लिए उन्हें अपनी कुर्सी की भी परवाह नहीं है। मोदी ने आज अपने गृह राज्य गुजरात में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पाटन में सत्तारूढ़ भाजपा की चुनावी सभा में कहा आतंकवाद ने 40 साल में हिन्दुस्तान के लोगों का आंसू सूखने नहीं दिया। इसके चलते आये दिन जवानों के शव तिरंगे में लपेट कर आते थे। मंदिरों के बाहर तक पुलिस तैनात करनी पड़ी। उन्होंने देश में आतंकवाद के प्रसार के लिए पूववर्ती कांग्रेसी सरकारों के नरम रवैये को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि हमे सोचना होगा कि देश की यह दुर्दशा किसने की। पहले देश के कोने कोने में आये दिन बम धमाके और दंगे होते थे। मुंबई में इतना बड़ा हमला हुआ पर दो दिन कैंडल मार्च के बाद सरकार ने कुछ नहीं किया।

मोदी ने कहा, ह्यमैने तय कि इस कुर्सी को रहना है तो रहे या जाये पर या तो मै रहूंगा या आतंकी रहेंगे। देश भर में बम धमाके करने वाले आतंकियों को कश्मीर के दो दो ढाई जिलों तक सीमित कर दिया गया है। ऐसा नहीं है कि आतंकवादी सुधर गये है। उनकी कोशिश चालू है। वे कुछ कर नही पा रहे। हां एक सौ बार प्रयास करने पर एक आध घटनाएं कर पाते हैं। मोदी ने कहा कि अगर वह भी पुलवामा और उरी आतंकी हमले के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसा रूख दिखाते तो क्या लोग उन्हें माफ करते। प्रधानमंत्री ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद हुए एरियल स्ट्राइक की चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तान को अंदाजा भी नहीं था कि यह ऐसा होगा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ह्य पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान सोच रहा था कि मोदी कहां से हमला करेगा। आज शरद पवार ने कहा है कि मोदी क्या करने वाला होता है किसी को पता नहीं चल पाता। अगर पवार को नहीं समझ पड़ती तो इमरान खान को कहां से पड़ेगी। मै तो हनुमान जी का भगत हूं । सेना ने एरियल स्ट्राइक किया और खेल खत्म।