Home Blog Page 2674

कोल्हापुरी चप्पल के ये 10 डिजाइन्स देंगे आपको समर में एक परफेक्ट लुक

0

गर्मियों में लड़कियां ऐसी फुटवियर पहनना पसंद करती हैं जो जिनमें उनके पैरों प्रोपर हवा व वह कूल भी नजर आ सकें। ऐसे में बेस्ट ऑप्शन हैं कोल्हापुरी चप्पल क्योंकि यह फुटवियर्स एथनिक व वैस्टर्न दोनों लुक के साथ सूट कर जाते हैं। अगर आप भी समर के लिए फुटफियर्स खरीदना चाह रही हैं तो आज हम आपको कुछ कोल्हापुरी चप्पल के बेस्ट डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आइडिया लेकर आप अपने लिए परफेक्ट फुटवियर्स चूज कर सकती हैं।

आपको बता दें कि फुटवियर में चप्पलों का डिजाइन सबसे पुराना है। मगर आजकल कोल्हापुरी चप्पल में इतनी वैरायिटीज देखने को मिलती हैं जो न सिर्फ आपकी एथनिक लुक को कंप्लीट करती है बल्कि आपको स्टाइलिश लुक भी देती है। इस तरह चप्पल कॉलेज व ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं। तो चलिए जानते हैं इनके स्टाइलिश वर्जन के बारे में…

क्लासिक टैन लेदर पेयर चप्पल

इम्ब्रॉयडरी वर्क कोल्हापुरी चप्पल

फैब्रिक वर्क कोल्हापुरी चप्पल

पॉमपॉम स्टाइल चप्पल

लेदर विद थ्रैड वर्क कोल्हापुरी चप्पल

मॉडर्न स्टाइल कोल्हापुरी चप्पल

टैस्सल वर्क कोल्हापुरी चप्पल

मिरर वर्क चप्पल

कॉइन स्टाइल कोल्हापुरी चप्पल

पॉमपॉम विद गोट्टा वर्क चप्पल

खाना-खजाना : जानें पाइनापल-खोया की सफेद बर्फी बनाने का आसान तरीका

0

एक स्पेशल मौके पर कुछ मीठा बनाया जाए तो बेहतर रहता है। ऐसे में आज हम आपके लिए पाइनेपल-खोया की सफेद बर्फी लेकर आए है। यह बेहद ही स्वादिष्ट और रेसिपी है। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका-

 

  • पाइनापल(गोल स्लाइस में कटा हुआ)- 1 बड़ा साइज का
  • ताजा खोया- 1 कप
  • शगुर जरूरत अनुसार
  • इलायची- पिसी हुई
  • केसर के लच्छे- 2 से 3
  • एक बर्तन में पाइनेपल डालें और ऊपर से शुगर डालें।
  • कुकर में थोड़ा पानी डालें और पाइनेपल के उस बर्तन को उसमें रख दें।
  • अब 15-20 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। ठंडा होने दें, फिर मिक्सी में महीन पीसकर सूप बनाने की छलनी से छानकर पाइनापल का पल्प तैयार कर लें।
  • अब एक कड़ाही में पाइनापल का तैयार पल्प और शकर डालकर धीमी आंच पर चलाते हुए गाढ़ा कर लें।
  • दूसरी तरफ एक कड़ाही में मावा सेंक लें, फिर मावे को पाइनापल में मिक्स करके गाढ़ा होने तक सेंकें।
  • ऊपर से पिसी इलायची और केसर के लच्छे डाले और हिलाएं।
  • अब एक थाली में घी का हाथ लगाकर मिश्रण को फैलाएं।
  • मिश्रण ठंडा होने पर मनचाहे आकार में बर्फी काट लें। अब एयरटाइट डिब्बे में भरकर रखें।
  • तैयार स्वादिष्ट सफेद बर्फी का भगवान को प्रसाद चढ़ाएं।

 

विंग कमांडर अभिनंदन को मिल सकता है ‘वीर चक्र’ का सम्मान

0

पिछले दिनों वीरता और साहस के नाम पर भारत को अपना एक रियल हीरो मिला. इस हीरो का नाम है विंग कमांडर अभिनंदन. पाकिस्तान के खिलाफ़ फूके गए बिगुल के सामने विंग कमांडर ने साहस की गजब मिसाल प्रस्तुत की. वहीं अब अपने देश के इस रियल हीरो को लेकर खबर सामने आई है कि जल्द ही इन्हें ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया जा सकता है.

ऐसी मिली है खबर
जी हां, खबर कुछ ऐसी है कि साहस की जीवित प्रतिमूर्ति विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को युद्धकालीन वीरता पुरस्कार वीर चक्र से सम्मानित किया जा सकता है. इस पुरस्कार के लिए खुद भारतीय वायुसेना ने सिफारिश की है. यहां आपको याद दिलाते चलें कि अभिनंदन ने हवाई मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. इसके बाद भारत का ये हीरो अपना सीना चौड़ा करते हुए पूरे सम्मान के साथ अपनी सरहद पर उसी शान के साथ वापस भी लौटा.

की गई है सिफारिश
वैसे विंग कमांडर अभिनंदन के साथ ही साथ मिराज 2000 उड़ाने वाले उन 12 पायलटों को वीरता के प्रदर्शन के लिए वायु सेना मेडल दिए जाने की सिफारिश की गई है. इन पायलटों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए थे. इस बात की जानकारी सरकारी सूत्रों की ओर से दी गई है. इस क्रम में यहां आपको बताते चलें कि परमवीर चक्र और महावीर चक्र के बाद वीर चक्र तीसरा सबसे बड़ा शौर्य पुरस्कार है.

किया गया है तबादल
बताते चलें कि भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का श्रीनगर एयर बेस से तबादला कर दिया है. एएनआई से मिली खबर को मानें तो इसके पीछे उनकी सुरक्षा का हवाला दिया जा रहा है. इसके तहत अभिनंदन को वेस्टर्न सेक्टर के एक महत्वपूर्ण एयरबेस पर भेजा गया है. वहीं अब अगर विंग कमांडर को वीर चक्र से सम्मानित किया जाता है तो ये उनके साथ ही साथ पूरे भारतवर्ष के लिए गर्व की बात होगी.

छत्तीसगढ़ में आज शाम थम जाएगा चुनावी प्रचार

0

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रचार का काम आज रविवार 21 अप्रैल को शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि तीसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होगा। लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल 123 अभ्यर्थी निर्वाचन में हिस्सा ले रहे हैं।प्रदेश में प्रचार खत्म होने के बाद अभ्यर्थी अथवा राजनीतिक दल रैली, जुलूस, सभा अथवा सार्वजनिक आयोजन कर प्रचार नहीं कर सकेंगे, किन्तु अभ्यर्थी घर-घर जाकर तथा व्यक्तिगत संपर्क कर अपना प्रचार कर सकेंगे। साहू ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण में 123 अभ्यर्थियों (रायपुर और बिलासपुर में 25, दुर्ग में 21, कोरबा में 13, रायगढ़ में 14, जांजगीर में 15 तथा सरगुजा में 10 अभ्यर्थी) के निर्वाचन के लिए एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन के दो चरणों में 4 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 11 तथा 18 अप्रैल को मतदान हो चुका है। सीईओ साहू ने बताया कि तृतीय चरण के मतदान के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। लोकसभा निर्वाचन के दौरान तृतीय चरण में सबसे अधिक बिलासपुर और रायपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 25 अभ्यर्थी वहीं सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लिए सबसे कम 10 अभ्यर्थी हैं। उन्होंने बताया कि कुल मतदाताओं में 64 लाख 16 हजार 252 पुरूष, 62 लाख 96 हजार 992 महिला तथा 572 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ का भाग्य बदलेगा ये चुनाव : कांग्रेस

0

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि केंद्र में नई सरकार बनाने के लिए हो रहे चुनाव छत्तीसगढ़ का भाग्य भी बदलने वाले हैं क्योंकि भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों का भविष्य भी केंद्र सरकार की नीतियों पर निर्भर रहेगा। केन्द्र में कांग्रेस सरकार बनने पर बघेल सरकार की अच्छी कार्यक्रमों को और ताकत मिलेगी।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की नवगठित कांग्रेस सरकार ने पिछले तीन महीनों में लिए गए अपने फ ़ैसलों से ज़ाहिर कर दिया है कि वह गऱीबों, मज़दूरों और किसानों के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। भूपेश बघेल की सरकार साथ-साथ उद्योगपतियों और कारोबारियों की हितरक्षा का छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये काम कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मोदी सरकार का रवैया छत्तीसगढ़ के प्रति सौतेला रहा है और इसीलिए आवश्यक है कि केंद्र में भी सत्ता परिवर्तन हो और कांग्रेस की सरकार आए, जिससे मनरेगा से लेकर राज्य को चावल आवंटन तक और न्याय योजना लागू होने से कोल ब्लॉकों के राजस्व तक हर मामले में छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय न हो।
मोदी सरकार के इतिहास पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अगर ग़लती से भी मोदी सरकार लौटकर आई तो छत्तीसगढ़ के निवासियों की ख़ुशियों और सपनों पर कुठाराघात होगा।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि तथ्यों से स्पष्ट है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियां लगातार छत्तीसगढ़ विरोधी, मजदूर किसान विरोधी और गरीब विरोधी रही हैं और सर्वाधिक दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य के साथ भेदभाव करती रही। भाजपा की रमन सिंह सरकार में छत्तीसगढ़ में गरीब बढ़ते रहे और मोदी सरकार लगातार गरीब विरोधी फैसले लेते रही। केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने से छत्तीसगढ़ के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
राज्य में बनी जिस पार्टी की सरकार, दिल्ली में भी बने उसी पार्टी की सरकार
पुरखों के देखे सपने हो साकार : जंगलों में रहने वालों को मिले उनके अधिकार
किसानों को मिलता रहे बोनस हर साल हर बार : इसके लिये दिल्ली में भी बनाइए कांग्रेस सरकार
केन्द्र में कांग्रेस सरकार बनने को देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के लिये बेहद जरूरी निरूपित करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि गऱीबों और ज़रूरतमंदों के लिए चल रही संस्थाओं को जिस तरह से मोदी सरकार ने चावल देना बंद किया है और जिस अंदाज़ से दाल-भात सेंटरों के लिए चावल की आपूर्ति बंद की गई है उससे ज़ाहिर हो गया है कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के गऱीबों के खिलाफ है। यूपीए सरकार द्वारा दिये गये वनाधिकार से छेड़छाड़ और क़ानून में बदलाव की कोशिशें कर पट्टे नहीं देना भी मोदी सरकार के जंगलों में रहने वालों के विरोधी होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ विरोधी होने का प्रमाण है। मई 2014 में मोदी जी ने शपथ ली और जून 2014 में छत्तीसगढ़ की रमन सरकार को चि_ी लिख दी कि किसानों को बोनस देना बंद करों नहीं तो केन्द्र आपसे धान नहीं लेगा।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कोल ब्लॉक के आवंटन में मोदी सरकार ने जो नीतियां अपनाईं उससे छत्तीसगढ़ को तीस वर्षों में नौ लाख करोड़ के राजस्व का नुक़सान होगा। यह राशि छत्तीसगढ़ के नौ वर्षों के बजट के बराबर है, अगर यह राशि छत्तीसगढ़ में आती तो राज्य में विकास के कार्यों में बहुत तेज़ी आ सकती थी। मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में मनरेगा मज़दूरों को भुगतान के लिए होने वाली राशि को लगातार रोका जिससे राज्य में मजदूरों को पर्याप्त काम नहीं मिलने के कारण फिर से पलायन बढ़ा और बेरोजग़ारी बढ़ी।
कांग्रेस पार्टी की सरकार आपने राज्य में बनाई और इस सरकार को बेहतर ढंग से काम करने देने के लिए इस सरकार को अपने संकल्पों को पूरा करने देने के लिए पुरखों के देखे सपनों को साकार बनाने के लिए जंगलों में रहने वालों को अधिकार देने के लिए दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनाना आवश्यक है।

चुनाव ड्यूटी लगाने आरटीओ ने की 700 बसें अधिग्रहित

0

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आरटीओ द्वारा बसों का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया गया है। अभी तक 700 बसों का अधिग्रहण किया गया है। आरटीओ अधिकारी पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि रायपुर लोकसभा सीट के लिए लगभग 700बसों का अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहण की गई बसों को राजधानी के ग्रास मेमोरियल मैदान में खड़ा किया गया है।

‘वहीं बस चालकों का लाभ कॉर्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद बसों को रायपुर सहित अभनपुर, आरंग, धरसींवा, बलौदाबाजार एवं भाटापारा के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बलौदाबाजार एवं भाटापारा के लिए 140 बसों का राजधानी से रवाना किया गया है। इन बसों को चुनावी कार्य में लगाया गया है। इन बसों से मतदान दलों के कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य सामाग्री भी भेजी जाएगी। अधिग्रहण की गई बसों में निजी बसों के साथ स्कूल की बसें भी शामिल है। वहीं चुनाव आयोग के द्वारा बसों का अधिग्रहण किये जाने से इन दिनों यात्री बसों में कमी हो गई है। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वनांचल के 172 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान पार्टियां रवाना

0

बैकुंठपुर। कोरिया जिले में लोकसभा चुनाव के लिए दूरस्थ स्थित जनकपुर, कोटाडोल, केल्हारी आदि 172 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को आज ही रवाना कर दिया गया।यह पूरा क्षेत्र कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में कुल 690 मतदान केंद्र हैं जिनमे से 172 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल व सुरक्षा बलों को आज रवाना किया गया।

शेष 518 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल व सुरक्षा बलों को कल 22 अप्रैल को रवाना किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक कोरिया विवेक शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला ने सुरक्षा बलों को मतदान केंद्र में ड्यूटी के दौरान मतदाताओं से अच्छा व्यवहार करने तथा सुगम , सुघ्घर मतदान में सुरक्षा सुनिश्चित करने की हिदायत के साथ रवाना किया।

छत्तीसगढ़ : चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, कांग्रेस का मेगा रोड शो में दिखे भूपेश बघेल सहित कई दिग्गज

0

रायपुर। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखरी दिन है। शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी सिलसिले में आज राजधानी में कांग्रेस का मेगा रोड शो शुरू हो गया। इस रोड शो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित रायपुर प्रत्याशी प्रमोद दुबे सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए हैं।
बता दें कि रोड शो की शुरूआत मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने टाटीबंध स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेक कर किया। इसके बाद रोड शो मोहबाबजार से कोटा, तेलघानी नाका होते घड़ी चौक पहुंचा और रोड़ शो का समापन हो गया। इस दौरान जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।

बदलते मौसम में वायरल फीवर एवं इंफे क्शन से बचने अपनाएं घरेलू उपाय

0

बदलते मौसम में वायर फीवर से लोग काफी परेशान रहते हैं। इसके चलते लोगों को फीवर के साथ ही शरीर दाने निकलना आदि समस्या हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे बचने तुलसी पत्ता का रस व ओआरएस का घोल नियमित रूप से लें।

सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर बीपी तिवारी ने बदलते मौसम में होने वाले वायरल फीवर एवं इंफे क्शन से बचने के घरेलू उपाय बताया। इस समय शरीर का सिस्टम बहुत वीक हो जाता है जिसकी वजह से शरीर में इंफेक्शन बहुत तेजी से बढ़ता है। इसके चलते कई तरह की परेशानियां हो जाती है। क्योंकि इस समय में इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। वायरल का इंफेक्शन छींक और खांसने से बहुत तेजी से एक इंसान से दूसरे इंसान तक पहुंच जाता है। वायरल फीवर बड़ों के साथ ही बच्चों में भी तेजी से फैलता है। इसलिए कुछ घरेलू नुस्खे से आप बचे सकते हैं। इसके साथ ही बाहर से आने पर तुरंत ठंडा पानी न पिये, साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दें। इसके साथ नीबू पानी एवं ओआरएस का घोल अवश्य लें। इससे गले में दर्द, खांसी, सिरदर्द और थकान, तेज बुखार होना, कभी गर्मी, कभी सर्दी लगना, गले की खराश और दर्द से राहत पाने के ध्यान दें। नींबू और शहद, नींबू का रस और शहद भी वायरल फीवर के असर को कम करते हैं। आप शहद और नींबू का रस का सेवन भी कर सकते हैं। इसके साथ ही तुलसी पत्ते का इस्तेमाल, तुलसी में एंटीबायोटिक गुण होते हैं जिससे शरीर के अंदर के वायरस खत्म होते हैं। एक चम्मच लौंग के पाउडर और दस से पंद्रह तुलसी के ताजे पत्तों को एक लीटर पानी में डालकर इतना उबालें जब तक यह सूखकर आधा न रह जाए, इसके बाद इसे छानें और ठंडा करके हर एक घंटे में पिएं। आपको वायरल फीवर से जल्द ही आराम मिलेगा। इसके साथ ही मेथी या अदरक का इस्तेमाल करे तो काफी हद तक वायरल फीवर और शरीर पर निकलने वाले दाने-दाने से भी बचा जा सकता है।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने का फ्री में तरीका बता रही बीएसपी

0

वर्तमान एवं भविष्य के लिए जल की उपलब्धता बनाए रखना आज के समय में सभी के लिए चिन्ता का विषय बन गया है। भू-जल के अंधाधुंध दोहन के कारण कई स्थानों में प्राकृतिक भू-गर्भ के असंतुलित होने का भी खतरा मंडरा रहा है।

जल संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना आज के समय की मांग है। वर्षा जल संरक्षण के लिए बारिश के पानी को ट्यूब वेल, हैंडपंप, कुआं, सोकपिट एवं अन्य माध्यमों के द्वारा जमीन के अन्दर पहुंचाकर हम भू-जल स्तर को काफी हद तक बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। इस तरह हम अच्छे काम की शुरुआत अपने ही घर से कर सकते हैं। इसी क्रम में वॉटर हार्वेस्िटग आज की अत्यंत आवश्यता है।

भिलाई इस्पात संयंत्र पिछले कई वर्षों से जल संरक्षण के इस राष्ट्रीय कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रेन वॉटर हार्वेस्िटग के संबंध में आवश्यक निःशुल्क तकनीकी परामर्श उपलब्ध करा रहा है। इस संबंध में संयंत्र टाउनशिप के नगर अभियांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) डॉ. आरपी देवांगन से संपर्क किया जा सकता है। डॉ. देवांगन विषय से संबंधित सिस्टम के बारे में आवश्यक तकनीकी जानकारी निःशुल्क उपलब्ध कराएंगे।