Home Blog Page 2676

प्रियंका गांधी ने साधा पीएम पर निशाना बोली: चुनावी जुमला था हर व्‍यक्ति को 15 लाख देने का वादा

0

कांग्रस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों चुनावी प्रचार में जोर-शोर से जुटी हैं। इसी क्रम में वह अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रचार करने केरल के वायनाड पहुंचीं। प्रियंका ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के 15 लाख रुपए देने के वादे पर निशाना साधते हुए कहा,’ वे यह मानने लगे कि सत्ता उनकी है लोगों की नहीं। इस गलतफहमी का पहला संकेत तब मिला जब उनके अपने अध्यक्ष ने चुनाव के तुरंत बाद घोषणा की कि हर बैंक खाते में 15 लाख रुपए आएंगे। यह वादा सिर्फ चुनावों के लिए था, जिसे उन्होंने जुमला कहा था।’

मोदी हटेंगे, कांग्रेस बनाएगी सरकार: राहुल गांधी

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी को हटाने का निर्णय कर लिया है। उन्होंने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी सरकार बनाएगी।

गांधी ने यहां उत्तर कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी देश की सुरक्षा की बात करते हैं लेकिन करोड़ों युवाओं को बेरोजगार करने से देश मजबूत नहीं बनता।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारउन्होंने कहा, लोगों ने 2019 में निर्णय कर लिया है कि कर्नाटक में कांग्रेस और जदएस, आंध्र प्रदेश में नायडू (चंद्रबाबू नायडू) और पूरे देश में जो भी भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं वे जीतेंगे। नरेंद्र मोदी को दिल्ली से हटाया जाएगा। गांधी ने दिन में गुजरात में एक रैली को संबोधित किया था। उन्होंने कहा, लोगों ने निर्णय कर लिया है। मैं आपको बता रहा हूं कि गुजरात के लोगों ने निर्णय कर लिया है, मैं गुजरात से आ रहा हूं। गुजरात में कांग्रेस के पक्ष में अंदरूनी लहर है।

गांधी ने कहा, गुजरात के लोग कह रहे हैं, देश को छोड़िये, मोदी ने गुजरात के लिए कुछ नहीं किया…हमारी लाखों एकड़ जमीन बड़े उद्योगपतियों को दे दी गई।

उन्होंने कांग्रेस और जदएस के कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि दोनों पार्टियां यहां (कर्नाटक में) जीत दर्ज करेंगी। उन्होंने कहा, ”दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनाएगी।”

नवजोत सिंह सिद्धू बोले- देशविरोधी हैं प्रधानमंत्री मोदी

0

पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री मोदी पर देशविरोधी होने का आरोप लगाया।

सिद्धू ने दावा किया कि पांच वर्षों के कार्यकाल में मोदी ने सरकारी कपंनियों के हितों को मारकर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया है. सिद्धू ने यह भी दावा किया कि पिछले चुनाव के वादों को पूरा करने में प्रधानमंत्री मोदी असफल साबित हुए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारसिद्धू ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले पांच वर्षों में सरकारी कंपनियां डूबती चली गईं और कुछ प्राइवेट कंपनियों को ज्यादा लाभ पहुंचा. चौकीदार अक्सर अमीरों के घर के बाहर खड़ा और गरीबों के हक को मारता रहा. प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे उठा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी पर बोलते हुए सिद्धू ने कहा, कहा गया था कि ना खाऊंगा, न खाने दूंगा, जबकि यह एक मुखौटा था. प्रधानमंत्री ने 55 देशों के दौरे किए और इन दौरों पर अंबानी और अडानी उनके साथ गए तथा 18 सौदे किए. जबकि समझौते सरकारी कंपनियों के लिए सौदे होने चाहिए।

बड़ी खबर : विंग कमांडर अभिनंदन का श्रीनगर एयरबेस से हुआ ट्रांसफर, सुरक्षा कारणों के चलते लिया गया फैसला

0

विंग कमांडर अभिनंदन का श्रीनगर एयरबेस से हुआ ट्रांसफर, सुरक्षा कारणों के चलते लिया गया फैसला

विंग कमांडर अभिनंदन का श्रीनगर एयरबेस से ट्रांसफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उनका ट्रांसफर सुरक्षा कारणों के चलते किया गया है। श्रीनगर से पश्चिमी क्षेत्र में उनका ट्रांसफर किया गया है।

21 को राजधानी में कांग्रेस का मेगा रोड शो

0

रायपुर।  कांग्रेस का 21 अप्रैल को राजधानी में मेगा रोड शो होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस रोड शो में शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने रोड शो की तैय्यारी के संदर्भ में बैठक लिया। रोड शो 21 अप्रैल को टाटीबंध गुरूद्वारा से सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। तैयारी बैठक में मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा, प्रभारी महामंत्री गिरीश देवागंन, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक विकास उपाध्याय, अरूण भद्रा, पूर्व महापौर एवं संचार विभाग सदस्य किरणमयी नायक, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, कन्हैया अग्रवाल, प्रमोद चौबे, सतीश चौरसिया, साक्षी सिरमौर, सुदीप होर, अब्दुल गफ्फूर, श्रीनिवास राव, आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

उसेंडी कर रहे कांग्रेस पर भड़ास निकालने की नाकाम कोशिश

0

रायपुर।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि विधायक एवं रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेसी उम्मीद्वार लालजीत सिंह राठिया द्वारा दिया गया वक्तव्य उनका नहीं है। यह तो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वयं समय-समय पर दिए गए उनके वक्तव्यों को जनता के समक्ष याद दिलाने के लिए बताया गया है। विमुद्रीकरण यानी नोटबंदी के फैसले एवं कालाधन नहीं ला पाने की विफलता से देशभर में फैली आर्थिक अफरा-तफरी और आम आदमी को हुई तकलीफों को लेकर जब मोदी की चौतरफा आलोचना हुई थी, तब अलग-अलग मौकों पर उनके द्वारा कहा गया था, कि मुझ पर जुल्म हो रहे हैं, मेरे विरोधी मुझे बर्बाद करने पर तुले हैं, मेरा कोई क्या बिगाड़ लेगा, मैं तो फकीर हूं, वह मुझे मार डालेंगे, मुझे फांसी पर ……., देना, मुझे चौराहे पर……..आदि आदि! इस तरह की भाषा का प्रयोग तो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा खुद इस्तेमाल किया गया है। जनता के समक्ष प्रधानमंत्री मोदी के बयानों को कांग्रेस द्वारा स्मरण कराया जा रहा है तो भाजपा के नुमाइंदों को इसमें पीड़ा क्यों हो रही है? उसेंडी जी यह कांग्रेस का बयान नहीं है और ना ही राठिया ने प्रधानमंत्री को लेकर कोई अपशब्द कहा है उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए वक्तव्य ही है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि विक्रम उसेंडी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी को कोसने के स्थान पर अपने नेता के दिए गए बयानों पर पश्चाताप एवं मंथन करना चाहिए।  भाजपा अध्यक्ष द्वारा समूचे छत्तीसगढ़ के सभी लोकसभा क्षेत्रों में सुनिश्चित हार को देखते हुए अनावश्यक कांग्रेस पर भड़ास निकालने की नाकाम कोशिश की जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अभी तक अपनी भाषा में कहीं संयम नहीं खोया है और ना ही कोई बदजुबानी की है। भाजापा बौखलाहट में अनर्गल प्रलाप कर जनता से सहानुभूति अर्जित करना चाहती है, जिसमें वह कभी सफल नहीं होगी।

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर विरोध प्रदर्शन, रैली निकालकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

0

रायपुर। भोपाल से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी साध्वाी प्रज्ञा ठाकुर के शहीद हेमंत करकरे के लिए अपमानजनक टिप्पणी पर राजधानी रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया। शनिवार को रायपुर नागरिक  परिषद की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विरोध में रैली निकाली और राजभवन तक मार्च किया। राजभवन में उक्त टिप्पणी पर नागरिक परिषद ने राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि शहीद हेमंत करकरे ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में पाकस्तिानी आतंकवादियों से लड़ते हुए देश के लिए बलिदान दिया था और अपने प्राणों की आहूति दी थी। उनके बारे में जो अपमानजनक शब्द कहे गए है वो निंदनीय है और देश की जनभावना को उद्वेलित करते हैं। ज्ञापन में कहा गया कि वीर शहीदों का इस प्रकार सांप्रदायिकरण देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरनाक सिद्ध हो सकता है। राष्ट्रपति से निवेदन किया पुलिस और सेना का सांप्रदायिकरण संविधान के जड़ो को कुठाराघात है। इस प्रकार के बयान को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही के निर्देश दें।

 

डॉ. पुनित गुप्ता के डिग्री को लेकर उठे सवाल, रिकॉर्ड जब्त कर जांच करने की मांग

0

रायपुर। दाऊ कल्याण सिंह हॉस्पिटल (डीकेएस) के अधीक्षक डॉ. पुनित गुप्ता के डिग्री को लेकर अब सवाल उठने लगा है। डॉ. पुनित गुप्ता की डिग्री की जांच को लेकर कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि रिकॉर्ड जब्त कर जांच किया जाए। इससे डिग्री की गड़बड़ी को लेकर कई तथ्य सामने आएंगे। बता दें कि डॉ. पुनीत गुप्ता की अकादमिक योग्यता के बारे में चौका देने वाला खुलासा हुआ है। नेफ्रोलॉजी में पीजी करने वाले डॉ. पुनीत गुप्ता ने नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए नेफ्रोलॉजी नहीं बल्कि बायोटेक्नॉलाजी में पीएचडी की थी। पिछले साल सरगुजा विश्वविद्यालय में डॉक्टर आॅफ साइंस के लिए एप्लाई कर दिया। हालांकि भारी दबाव के बाद इसे खारिज कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि सरगुजा विश्वविद्यालय ने अपने इतिहास में आज तक किसी को डॉक्टर आॅफ साइंस की डिग्री नहीं दी है। रविशंकर और सरगुजा दोनों ही यूनिर्वसिटीज में मेडिकल की पढ़ाई ही नहीं होती। सूत्रों का कहना है कि रविशंकर से पीएचडी के लिए डॉ. पुनीत गुप्ता ने जरूरी छह माह का पीएचडी कोर्स वर्क किए बिना पंजीयन करवा लिया था। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के बायोटेक्नॉलॉजी विभाग के शोधकेंद्र में जरूरी 240 दिन की उपस्थिति के बिना ही उन्होंने अपना शोध कार्य पूरा कर लिया। वहीं कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ इस मामले की शिकायत मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया से करने की तैयारी में है।

राहुल गांधी की सभा से पहले भिलाई में आंधी-तूफान, उड़ा पंडाल, एलईडी स्क्रीन गिरी

0

भिलाई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। बिलासपुर के सकरी में जनसभा के बाद भिलाई में राहुल गांधी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। लेकिन मौसम का मिजाज बदलने के कारण राहुल गांधी की होने वाले सभा स्थल पर लगा पंडाल, एलईडी स्क्रीन गिर गई है। भिलाई में दशहरा मैदान में राहुल गांधी की सभा होनी थी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई थी। शाम को चली तेज हवाओं ने अव्यवस्थित कर दिया है। करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने दशहरा मैदान में लगे पंडाल को हवा में उड़ा दिया। कई जगह पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी वह भी हवा में उड़कर गिर गई। हालांकि मौसम शांत होने के बाद फिर पंडाल को व्यवस्थित किया गया।

प्रदेश में अंधड़ के बीच हल्की बारिश से बढ़ी उमस

0

दिन में तेज धूप के बाद शाम को अंधड़ चलने लगी। अंधड़ के बीच गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई। मौसम में बदलाव के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली उल्टे उमस ने बैचेनी बढ़ा दी। मौसम में बदलाव का असर तापमान पर भी नहीं पड़ा शुक्रवार को दुर्ग का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो प्रदेश में सर्वाधिक रहा।

लगातार तेज धूप के बाद पिछले दिनों मौसम में अचानक बदलाव आ गया। बादल-बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी। शुक्रवार को सुबह फिर तेज धूप महसूस होने लगी। लेकिन शाम चार बजे के आसपास मौसम ने फिर करवट बदली और गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने लगी। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। करीब आधे घंटे बाद फिर धूप निकल आई। बारिश के बाद धूप निकलने से लोग उमस से हलाकान होते रहे। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगे भी मौसम का हाल ऐसा ही बना रहेगा।आसमान पर बादल छाने के साथ ही कहीं-कहीं गरज-चमक के बाद बारिश हो सकती है। हालाकि अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई गई है।

चौथे दिन पारा फिर 40 पार

Paragraph

विगत दिनों मौसम में आए बदलाव के बाद दुर्ग का तापमान जो 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था वह लुढककर 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया।लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर गर्मी तेज हो गई और अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दुर्ग का अधिकतम तापमान चौथे दिन फिर 40 डिग्री को पार कर गया। जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।