Home Blog Page 2681

रायपुर : नुक्कड़ सभा के जरिए कांग्रेस प्रत्याशी का संवाद

0

लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, प्रत्याशी अधिक सक्रिय होते जा रहे हैं। नुक्कड़ सभा, आम सभा, डोर टु डोर जनता से मेल मुलाकात कर रहे हैं। रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने गुरुवार को कटोरा तालाब चौक, संत कंवर चौक, बूढीमाता मंदिर चौक, गोवर्धन चौक, काशीराम नगर, मदर टेरेसा शिव चौक, प्रियदर्शनी कालोनी, मातृ-पितृ छाया, सर्वोदय नगर, गौरा-गौरी, झंडा चौक, उत्कल बस्ती बम्लई चौक, बार रूम, भैरव नगर, नहर पारा, सेन समाज संजय नगर, बाजार चौक , खूबचंद बघेल, चंगोराभाठा, 4 बीएसयूपी कालोनी, नगर निगम गार्डन, लाखे नगर क्षेत्र में लोगों से मुलाकात की।

कामों का दिया ब्योरा

प्रमोद दुबे ने बतौर महापौर किए गए कामों की जानकारी लोगों को दी। उन्होंने बताया कि सुभाष स्टेडियम, 50 एसी और 100 अन्य सिटी बस, कटोरातालाब सौंदर्यीकरण, पार्किंग की समस्या को दूर करने मल्टीलेवल पार्किंग, वाटर एटीएम की सुविधा, एलईडी लाइट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, इंटर स्टेट बस स्टैंड, सेंट्रल लाइब्रेरी, ओपन जिम, नेकी की दीवार जैसे अनेक विकास के कार्य किए गए। आगे रायपुर लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को और अधिक गति देने का काम करेंगे।

रायपुर : गांवों में पहले नाच-गाना व नुक्कड़, फिर हो रही भाषणबाजी

0

रायपुर। चुनावी बिसात में सिपहसालार जंग जीतने के लिए मतदाताओं के बीच अपनापन जता रहे हैं। प्रचार के दौरान खान-पान की भी व्यवस्था देख रहे हैं। कई प्रत्याशियों ने बताया कि रात में चने भिगोकर रख देते हैं और सुबह उसे ही चबाकर निकल जाते हैं। कोई प्रत्याशी का कहना है कि एक रोटी खाकर ही निकल जाते हैं। इतना ही नहीं, प्रत्याशियों का कहना है कि जागने का समय अधिक होने से ऐसा लगता है कि दिन दोगुना हो गया है और रात छोटी हो गई है। घर की एक रोटी और गांव वालों का भात, फिर खुली पलकों में प्रत्याशियों की रातें भी गुजर रहीं…। रायपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले कुछ प्रत्याशियों का हाल कुछ ऐसा ही है।

नींद में कर ली प्रत्याशियों ने कटौती

रायपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार के लिए एक हफ्ते का समय प्रबंधन कर लिया है। प्रचार-प्रसार का यह भी एक आकर्षक तौर-तरीका माना जा रहा है, जिसमें प्रत्याशी विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ बैठकर भोजन कर रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक कोई परंपरागत तरीके पर भरोसा जताकर अपने पक्ष में मतदान के लिए आग्रह कर रहा है तो कुछ प्रत्याशी बगैर शोर-शराबे के घर-घर दस्तक दे रहे हैं।

कुछ प्रत्याशी तो नाचगाना, नुक्कड़ के बाद भाषण दे रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी इकराम सैफी कहते हैं कि पहले गांव वालों को अपना मकसद बताने के लिए नुक्कड़ सभा कर लेते हैं, फिर भाषण देते हैं।

इसी तरह रिपब्लिकन पार्टी की निर्दलीय प्रत्याशी देवकी दुबे कहती हैं कि वह दिन भर महिलाओं की टोली लेकर घर-घर घूम रही हैं। सभी के सोने और जागने के समय में बदलाव हो गया है

सोनी को भा रहा गांव का भात भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मेयर सुनील सोनी अपने घर से एक रोटी खाकर निकल रहे हैं। उन्होंने अपनी नींद में कटौती कर ली है। उन्हें बमुश्किल तीन घंटे की नींद मिल रही है। गांव भ्रमण के दौरान किसी के घर भात खाकर आगे निकल जाते हैं और धूप में शरीर में पानी कम न हो इसके लिए इलेक्ट्रॉल साथ लेकर चल रहे हैं।

इलेक्ट्राल पाउडर के सहारे धूप से लड़ाई कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे कहीं पूड़ी तो कभी गांव वालों के बीच बैठकर ही भोजन करके गुजारा कर रहे हैं। आम दिनों में छह से सात घंटे की नींद लेने वाले प्रत्याशी के पास चुनावी माहौल में न तो नींद लेने का वक्त है न ही आराम करने का। तेज धूप में लोगों से मेलमिलाप के दौरान इलेक्ट्रॉल भी साथ लेकर चल रहे हैं।

अब बदल गये हैं इस सीट के समीकरण

रायपुर लोकसभा सीट पर वर्ष 1989 से 2014 तक हुए आठ चुनावों में सिर्फ एक बार 1991 में कांग्रेस को जीत मिली थी। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र के अंदर आने वाली नौ सीटों में कांग्रेस को सिर्फ तीन सीटों पर ही जीत मिली थी।

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि रायपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा की साख ज्यादा मजबूत थी। लेकिन अब समीकरण बदल गए हैं। बलौदाबाजार में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे, भाटापारा में भाजपा, धरसींवा में कांग्रेस, रायपुर ग्रामीण में कांग्रेस, रायपुर पश्चिम में कांग्रेस, रायपुर दक्षिण में भाजपा, रायपुर शहर में कांग्रेस और अभनपुर में भी कांग्रेस के विधायक हैं।

मंच पर किसने जड़ा हार्दिक पटेल को थप्पड़, पढ़े पूरी खबर…

0

नई दिल्ली। मंच पर भाषण दे रहे कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल को एक व्यक्ति ने चांटा मारा दिया। कार्यकर्ताओं ने चांटा मारने वाले शख्स की बुरी तरह पिटाई की। जानकारी के अनुसार कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल सुरेंद्र नगर के बढवान में रैली को संबोधित कर रहे थे तभी एक शख्स आया और हार्दिक पटेल को चांटा जड़ दिया।

इस दौरान मंच पर मौजूद लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और पिटाई कर लोगों ने उस व्यक्ति के कपड़े तक फाड़ दिए। मौके पर मौजूद पुलिस ने उस व्यक्ति को बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि भाजपा वाले चाहते हैं कि मुझे मार दिया जाए। ये लोग हमले करवा रहे है, लेकिन हम चुप नही रहेंगे।

स्कूल संचालक के खिलाफ जुर्म दर्ज, नौकरी दिलाने का झांसा देकर साढ़े 4 लाख की ठगी

0

रायपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर साढ़े 4 लाख की ठगी करने का मामला समाने आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर गुढ़ियारी पुलिस ने स्कूल संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

शुक्रवारी बाजार गुढ़ियारी निवासी महिला हेमलता तिवारी ने  गुढ़ियारी थाने में शिकायत कि गुढ़ियारी स्थित मां शारदा उच्चतर माध्यमिक शाला के संचालक आरोपी श्याम अग्रवाल उर्फ श्यामसुंदर अग्रवाल ने महिला के दोनों पुत्री का बैंक ऑफ बड़ौदा में पीओ की नौकरी लगवाने की बात कही। इसके एवज में आरोपी ने महिला से किश्तों में साढ़े 4 लाख रुपए ले लिया। जब नौकरी नहीं दिलवा पाया तो महिला ने अपना पैसा वापस मांगा। इससे नौकरी लगने का आश्वासन देते हुए टाल मटोल करते किया। पैसा नहीं मिलने से परेशान पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत गुढ़ियारी थाने में की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

छत्तीसगढ़ : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

0

रायपुर। पुरानी बस्ती गोगांव में युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवती की शिकायत पर गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गोगांव गुढिय़ारी निवासी यशवंत साहू (24) ने गोगांव निवासी 23 वर्षीय युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। पीड़ित युवती की शिकायत पर गुढ़ियारी पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

प्रियंका ने छोड़ी कांग्रेस, अपने ट्विटर प्रोफाइल से ‘कांग्रेस प्रवक्ता’ हटाया

0

नई दिल्ली। कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने अपनी ट्विटर प्रोफाइल से ‘कांग्रेस प्रवक्ता’ हटा दिया है। प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी में गुंडों को तरजीह मिलने से आहत होकर त्यागपत्र दिया है। इसके लिए उन्होंने 17 अप्रैल को ट्वीट करते हुए पार्टी के प्रति नाराजगी व्यक्त की थी।

बता दें कि मथुरा में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रियंका चतुर्वेदी से दुर्व्यवहार किया था। हालांकि, उन्हें अपने व्यवहार पर खेद जताने के बाद पार्टी में फिर वापस ले लिया गया। प्रियंका ने इस पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया था कि कांग्रेस के लिए अपना खून-पसीना एक करनेवालों के स्थान पर कुछ लंपट आचरण करनेवालों को तरजीह मिल रही है। सूत्रों के हवाले से उनके शिवसेना में जाने की खबरें हैं।

बहुरुपिया है प्रधानमंत्री, CM भूपेश बघेल का मोदी पर निशाना

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुस्र्पिया हैं। मोदी जहां जाते हैं, वहीं अपना संबंध बताने लगते हैं। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ को कुछ देने की बजाय छीना ज्यादा है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर कोयला नीति की आलोचना करते हुए कहा था कि वर्तमान कोयला नीति के कारण प्रदेश को नौ लाख करोड़ का नुकसान हो सकता है।

कोरिया जिले के चिरमिरी पोडी में सभा को संबोधित करते हुए भूपेश ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश में सबको झाड़ू पकड़ा कर खुद विदेश घूमते रहे। मगर विदेश से भारत में निवेश करने कोई नहीं आया। उन्होंने कहा कि अंबानी जहां जाते हैं मोदी चैकीदार बन जाते हैं। 15 लाख देने कोरबा आए थे पर किसी के खाते में अभी तक नहीं आया।

वहीं हमारी सरकार 15 हजार शिक्षकों की भर्ती करने वाली है। डॉक्टर रमन पर निशाना साधते हुए भूपेश ने कहा कि रमन सिंह का दामाद 50 करोड लेकर भाग गया । ऐसा चौकीदार है। उन्होंने कहा कि चिरमिरी में जितनी खदान हैं हम प्राईवेट नहीं होने देंगे । कोरिया जिले के चिरमिरी पोडी में भूपेश बघेल के साथ मंत्री जय सिंह अग्रवाल और कवासी लखमा भी कोरिया पहुंचे।

केंद्र की कमियां गिनाईं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 फीसद कम निर्माण हुआ । इसी तरह दाल-भात केंद्र बंद करवा दिया गया । 42 कोल ब्लॉक रद किये जाने के कारण राज्य को 9 लाख करोड़ का नुकसान हुआ ।

भाजपा सरकार वनाधिकार का सही इस्तेमाल करने में असफल रही । प्रदेश में मनरेगा योजना का भुगतान नहीं किया गया । पिछले 5 साल में एक भी नहीं बन सका। छत्तीसगढ़ को उन्होंने कुछ नहीं दिया । छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकाल में बढ़ी गरीबों की संख्या । मोदी के सामने रमन भी थे मजबूर । उन्होंने दावा किया कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रदेश को काफी लाभ होगा।

Chhattisgarh : जकांछ में मची सियासी भगदड़, कांग्रेस के साथ ही भाजपा ने भी खेला दांव

0

बिलासपुर। विधानसभा चुनाव के बाद से ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सियासी भगदड़ की स्थिति बनी हुई है। पार्टी छोड़कर कांग्रेस में जाने वालों की लंबी कतार लगी हुई है। विधानसभा चुनाव बाद से जो सिलसिला चल पड़ा है वह थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कांग्रेसी रणनीतिकारों के जवाब में भाजपा ने भी अब अपना दांव खेलना शुरू कर दिया है। जकांछ में तोड़फोड़ की कोशिशें और भी तेज हो गई हैं।

गुरुवार 18 अप्रैल को जकांछ में एक बार फिर तोड़फोड़ हुई। तखतपुर में भाजपाध्यक्ष अमित शाह की सभा थी। उनकी मौजूदगी में जकांछ के राजेश सोनी और अजय देवांगन के साथ बड़ी संख्या में जकांछ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवेश किया। अमित शाह ने केसरिया गमछा पहनाकर उनके प्रवेश की औपचारिक घोषणा की । विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला अवसर है जब भाजपाई रणनीतिकारों ने जकांछ प्रमुख अजीत जोगी के घर में सेंध लगाई हो।

इसे संयोग ही कहा जाएगा कि जिस वक्त तखतपुर में जकांछ के कार्यकर्ता भाजपा में प्रवेश कर रहे थे उसी वक्त लिम्हा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में जोगी के बेहद करीबी व सिपहसालार अनिल टाह ने घर वापसी की । उनके अलावा दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस प्रवेश किया । विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जकांछ सुप्रीमो अजीत जोगी ने बसपा के साथ चुनावी गठबंधन कर सबको चौंका दिया था। कांग्रेेस के रणनीतिकारों को जोगी ने एक तरह से झटका दे दिया था।

तब ऐसा माना जा रहा था कि बसपा जकांछ के बीच गठबंधन के बाद तीसरी ताकत का जोर बढ़ेगा। प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका की संभावनाओं के चलते कांगे्रस से नाराज एक बड़ा धड़ा तब जकांछ में शामिल हो गया था। जकांछ का कुनबा विधानसभा चुनाव तक बढ़ता ही गया । तब इस बात की संभावना भी बनने लगी थी कि प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर होगा और चुनाव परिणाम के बाद जकांछ बसपा बड़ी भूमिका में नजर आने लगेगा।

प्रदेश में चली कांग्रेस के पक्ष में लहर ने बसपा व जकांछ के रणनीतिकारों की तमाम अटकलों व संभावनाओं पर पानी फेर दिया। या यूं कहें कि प्रदेश की जनता ने क्षेत्रीय दलों की स्वीकार्यता को सिरे से खारिज कर दिया।

पांच साल बाद विधानसभा का चुनाव होगा। जाहिर है जकांछ में रहते प्रदेश की राजनीति में कोई अच्छी संभावना अब नहीं बची है। मौके के हिसाब से राजनीति करने वाले पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में पार्टी छोड़ने की होड़ सी मच गई है। लोकसभा चुनाव में माहौल बनाने कांग्रेसी रणनीतिकार भी बिना सोचे समझे जकांछ में तोड़फोड़ करने में ज्यादा भरोसा जताते हुए पार्टी का दरवाजा खोल दिया है।

मैदानी कार्यकर्ताओं में बढ़ने लगी नाराजगी

जकांछ से कांग्रेस प्रवेश करने वाले पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बढ़ती भीड़ से कांग्रेस के मैदानी कार्यकर्ता और दिग्गज नेताओं में नाराजगी पनपने लगी है। दबी जुबान से ये कहते भी सुने जा रहे हैं कि मौका परस्तों पर हर हाल में लगाम लगना चाहिए। मौका के हिसाब से राजनीति करने वाले एक बार फिर सत्ता का लाभ लेने जोगी को छोड़कर कांग्रेस में आ रहे हैं। जकांछ से कांग्रेस प्रवेश करने वालों को मैदानी कार्यकर्ता स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

– कुछ लोगों के लिए कितना भी कर लो,दुनिया से लड़ लो, कम होता है। सत्ता की सुगंध उन्हें खींच ही ले जाती है। जब वे 1999 में हमारा साथ छोड़ चुके थे। पापा मुख्यमंत्री बने तो फिर वे 2003 में वापस आ गए । हम सत्ता से कोसों दूर हैं। ऐसे लोग जितना दूर रहें उतना अच्छा है। कांग्रेस प्रवेश मुबारक। – अमित जोगी, प्रदेश अध्यक्ष, जकांछ छग

Hanuman Jayanti 2019 : यहां हीरों की आंखों से भक्तों को निहारेंगे हनुमानजी

0

इंदौर। शहर के पश्चिम क्षेत्र स्थित वीर बगीची के वीर आलीजा सरकार को हनुमान जयंती पर शुक्रवार को हीरे की आंखें लगाई गईं। 600 साल पुरानी दोनों हाथों में गदा लिए भगवान हनुमान के वीर स्वरूप वाली पांच फीट की मूर्ति पर तीन इंच लंबे और एक इंच चौड़े नेत्र लगाए गए। चार लाख रुपए के इन नेत्रों में साढ़े तीन लाख की अस्सी सीटी के टेस्टेड डीप फाइन डायमंड लगाए गए हैं। इसके साथ डेढ़ तोले सोना और मीना से भी कारीगरी की गई है। नेत्रों का निर्माण पंचकुइया स्थित वीर बगीची की व्यवस्था समिति ने कराया है। नेत्रों में लगाने के लिए हीरे को मुंबई से लाया गया है।

आभूषणों की कमी नहीं

पश्चिममुखी प्राचीन मूर्ति के पास यूं भी सोने-चांदी के आभूषणों की कमी नहीं है। डेढ़ किलो सोने और 10 किलो चांदी के जेवरात हैं। इनमें सोने के तीन कंठे, हार, गले की चेन शामिल है। कंठे की कीमत 15-15 लाख रुपए है।

400 साल से जल रही धूनी, सनातन धर्म का मंदिर

वीर आलीजा भक्त मंडल के अनुसार मंदिर में चार सौ साल से धूनी जल रही है। यह सनातन धर्म की परंपरानुसार पूजा-अर्चना होती है। हनुमान जयंती पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान को हीरे के नेत्र भगवान को लगाए गए। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया।

मंदिर अग्नि अखाड़े से संबद्ध

वीर बगीची एक एकड़ में फैली है। इसका संबंध अग्नि अखाड़े से है। कैलाशानंद महाराज ने नेपाल से आकर यहां तप किया था। वे अग्नि अखाड़े से दीक्षित थे। यहां बद्री विशाल का मंदिर है। हनुमानजी के सामने बद्री विशाल का मंदिर उत्तराखंड के बाद इंदौर में है। लक्ष्मीजी व संतानेश्वर महादेव का मंदिर भी बना है।

अंजनीपुत्र का एकमात्र मंदिर जहां हर दिन भांग का भोग

ब्रह्माचारी पवनानंद बताते हैं कि यह दुनिया का एकमात्र हनुमानजी का ऐसा मंदिर है, जहां भगवान को हर दिन भांग का भोग लगाया जाता है। हर दिन करीब 500 ग्राम और वर्षभर में 182 किलो से अधिक भांग चढ़ाई जाती है। यह मूर्ति खजूर के पेड़ से निकली थी, जिसे बाद में मंदिर में लाकर स्थापित किया गया।

 रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन ने किया जनसंपर्क

0

रायपुर। रायपुर दक्षिण की विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। वे लाखे नगर चौक, साईं मंदिर चौक,त्रिमूर्ति मंदिर, दुर्गा मंदिर चौक,न्यू हनुमान नगर, चंद्रशेखर नगर क्षेत्र में क्षेत्रवासियों से मिले। विभिन्न नुक्कड़ सभाओं को बृजमोहन अग्रवाल ने संबोधित किया।