पंजाब में तरनतारन जिले के सरहाली कलां पुलिस स्टेशन पर हुए RPG हमले के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. जांच टीमों के हाथ कुछ ऐसे सुराग लगे हैं, जिससे हमले के पीछे गैंगस्टर सतबीर सिंह सत्ता का हाथ होने के बारे में पता चल रहा है.
इस मामले में पंजाब पुलिस जेल में बंद पांच से छह बदमाशों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल, सतबीर सिंह सत्ता पंजाब पुलिस की पहुंच से बाहर है. वहीं, बरामद RPG ग्रेनेड को रविवार को तरनतारन में एक सुरक्षित नदी तट इलाके में डिफ्यूज किया गया, जिससे बहुत बड़ा धमाका हुआ. आसमान में धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दिया.
जानकारी के मुताबिक, सतबीर सिंह सत्ता शाहाबाद और कुरुक्षेत्र में आरडीएक्स रिकवरी मामले में भी वांछित है. सत्ता के बारे में कहा जाता है कि वह हरविंदर सिंह रिंडा गिरोह का हिस्सा है और सीमा पार से नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी में शामिल है. पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग, स्पेशल ऑपरेशन सेल और तरनतारन पुलिस अब तक करीब 15 लोगों को पूछताछ के लिए उठा चुकी है.
संदिग्धों से पूछताछ कर रही है पुलिस
सतबीर सिंह सत्ता तरनतारन के नशेहरा इलाके से ताल्लुक रखता है. माना जाता है कि वह हरविंदर सिंह रिंदा का सहयोगी है. इस बीच, एक और खुलासा हुआ है कि हमले में रूस के बने आरपीजी-22 का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस ने जिन संदिग्धों से पूछताछ की है उनमें अमृतसर और तरनतारन के संदिग्ध हैं. इसके साथ ही गोविंदवाल साहिब जेल में बंद कैदी समेत अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई है.
तरनतारन मामले को लेकर एनआईए का भी एक्शन जारी है. एजेंसी ने सरहाली कलां थाने से करीब 15 किलोमीटर दूर हरिके पाटन स्थित हरविंदर सिंह रिंदा के करीबी लखबीर सिंह लांडा के घर और ट्यूबवेल पर छापा मारा. हालांकि इस दौरान लांडा के घर पर कोई नहीं मिला.
5 हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
तरनतारन के सरहाली कलां पुलिस थाने पर हमले की साजिश रचने वाले बदमाशों की संख्या पांच बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, दो बाइक पर सवार थे और अन्य एसयूवी ब्रेजा में जा रहे थे. सूत्रों का कहना है कि हमलावर हरिके पाटन और सरहाली के बीच एक ढाबे पर रुके थे. सरहाली कलां पुलिस थाने के SHO प्रकाश सिंह को हटाकर सुखबीर सिंह को बनाया गया है.
SFJ ने ली हमले की जिम्मेदारी
तरनतारन के सरहाली कलां पुलिस स्टेशन पर देर रात RPG (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रैनेड) अटैक की जिम्मेदारी खालिस्तानी समर्थक सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली है. ये हमला जहां हुआ है, वहां गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का पैतृक घर है. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई रिंदा के टेरर को कायम रखना चाहती है. इसी वजह से माना जा रहा है कि सांकेतिक तौर पर ये अटैक किया गया है.