रायपुर। CG Crime ठगी के मामले में फरार दंपत्ति को उरला पुलिस के टीम ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। बता दें कि पकड़े गए आरोपी का नाम के. लल्लन कुमार राव 44 वर्ष और उसकी पत्नी के. सुजाता राव 35 वर्ष है। दोनों पति-पत्नी चार साल पहले अपने बीरगांव स्थित मकान को बेचने के लिए भनपुरी रामेश्वर नगर निवासी छबीराम वर्मा से सौदा कर नियत अवधि में रजिस्ट्री कराने लेने का इकराननामा तैयार कर कुल राशि 21,40,000 रूपए ले लिया था।
जिसके बाद आरोपी दंपत्ति रजिस्ट्री करने के लिए आनाकानी कर रहे थे। जिसके बाद दंपत्ति वहां से भाग निकले। छबीराम की शिकायत पर उरला पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान आरोपी पक्ष को उनके पैतृक निवास विशाखापटनम में तलाश किया लेकिन वहॉं भी नहीं मिले। पुलिस लगातार उनकी पीछा करती रहीं। आखिरकार पुलिस को यह सूचना मिली कि आरोपी दम्पत्ति रेल्वे स्टेशन रायपुर के पास देखे गये।
तत्काल पुलिस पार्टी रवाना हुई और आरोपियों की पहचान कर उन्हे फाफाडीह चौक रायपुर के पास पकड़ने में पुलिस सफल हो गई। पुलिस ने आरोपियों से आश्वयक दस्तावेज जब्त किये गये है। बताया जाता है कि आरोपी महिला के द्वारा पूर्व में भी महिला समूह बनाकर लोन दिलवाने के नाम पर सैकड़ो महिलाओं को ठगा गया था। जिसकी शिकायतें थाने में प्राप्त होती रहती थी। पुलिस ने मामले में दंपत्ति को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।