Home छत्तीसगढ़ चिटफंड : करोड़ों का चूना लगा कर फरार हुए 34 डायरेक्टरों का...

चिटफंड : करोड़ों का चूना लगा कर फरार हुए 34 डायरेक्टरों का पता नहीं लगा पा रही पुलिस

39
0

Fraud of crores: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में इंवेस्ट रकम को दुगना व तिगुना कर लौटाने का झांसा चिटफंड कम्पनियों के डायरेक्टर लोगों को करोड़ों की ठगी(Fraud of crores) को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में 31 चिटफंड कम्पनी के डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है लेकिन अभी भी 34 संचालक फरार हैं।

Fraud of crores: इंवेस्ट रकम को दुगना व तिगुना कर लौटाने का झांसा चिटफंड कम्पनियों के डायरेक्टर जिले में करोड़ों की ठगी(Fraud of crores) को अंजाम देकर फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने 31 चिटफंड कम्पनी के डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले के 34 संचालक अब भी पुलिस की पकड़ से फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने लगातार प्रयास कर रही है।


चिटफंड के माध्यम से केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं देश के अन्य हिस्सों में करोड़ों की ठगी को आरोपियों ने अंजाम दिया था। पुलिस की जांच में पता चला है कि चिटफंड के कुछ डायरेक्टर तिहाड़ दिल्ली, कोलकता, अलीपुर व कबीरधाम की जेल में बंद हैं। डायरेक्टरों का प्रोडेक्शन वारंट प्राप्त करने के लिए पुलिस प्रयासरत हैं। प्रोडेक्शन वारंट मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया होने की बात सामने आ रही है।

जिले में चिटफंड की आड़ में करोड़ों के(Fraud of crores) वारे न्यारे कर फर हुए चिटफंड डायरेक्टरे को गिरफ्तार कर उनकी चल अचल सम्पत्ति का ब्यौरा बिलासपुर पुलिस खंगाल रही है। चिटफंड के नाम पर ठगी का शिकार हुए पीड़ितों की शिकायत पर चल रही जांच के आधार पर बिलासपुर पुलिस पूर्व में लगभग 31 डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ने चिटफंड के माध्यम से अर्जित सम्पत्ति का ब्यौरा भी खंगाल चुकी है।

बिलासपुर पुलिस की सूची में अब भी 34 आरोपी फरार है पुलिस जिनकी तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो जिले व राज्य में ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही चिटफंड के आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी।

कितने की ठगी कर भागे हैं आरोपी यह अब तक क्लीयर नहीं
राज्य शासन द्वारा चिटफंड मामले में रकम वापसी (Fraud of crores) का भरोसा दिलाने के बाद जिला कलेक्टर कार्यालय में हजारों लोगों ने अपनी अर्जी लगाई है। करोड़ों की ठगी को अंजाम देने वाले डायरेक्टरों ने कितने करोड़ की ठगी को अंजाम दिया है जिला प्रशासन व पुलिस मामले में मिली शिकायत व आवेदन का अवलोकन कर रहे हैं। बिलासपुर पुलिस ने अब तक जिन डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है उनमें से कुछ जेल में सजा काट रहे थे व कुछ दिल्ली, पंजाब व हरियाणा में अपनी पहचान छुपा कर रह रहे थे।

474 निवेशकों को मिले वापस रुपए
चिटफंड के मामलों में दर्ज अपराध की जांच के बाद पुलिस ने जो ब्यौरा सौंपा था, उस आधार पर 474 निवेशकों को 24 लाख 20 हजार रुपए वापस दिलाया जा चुका है।

जल्द बटेंगे 84 लाख
बिलासपुर पुलिस ने जांच के बाद कुर्की संबंधी दस्तावेज तैयार कर प्रशासन को दिया था। उनकी जांच व कुर्की के बाद जिला प्रशासन को 83 लाख 90 हजार रुपए जल्द ही मिलने वाले हैं। रुपए आने के बाद रकम का वितरण किया जाएगा।

बिलासपुर पुलिस ने दर्ज 25 प्रकरणों में दर्ज अपराध की जांच के दौरान पता चला कि चिटफंड(Fraud of crores) के आरोपियों की ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद राज्य के अंदर 20 प्रकरण में सम्पत्ती होना व राज्य के बाहर 25 प्रकरणों में डायरेक्टरों के पास सम्पत्ति होने का पता चला हैं। कुल सम्पत्ति की नीलामी के बाद राज्य में 17 करोड़ 45 लाख 83 हज़ार 175 रुपए आने की संभावना है।